Mutual Fund की शुरुवात जब चाहे आप तभी कर सकते है| इसके लिए कोई सटीक समय नहीं होता है | लेकिन जितने भी लोग म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है वह अपने बचत में से उतने ही पैसे निवेश के रूप में अपनाते है जिसके नुक्सान से उन्हें किसी भी प्रकार की हानि नहीं हो सकती है| अतः जब भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करे उसके पहले आप अपने फंड को ठीक से देख ले, हो सके तो अपने फंड एक ज्यादा फंड में निवेश करे ताकि आपको यदि नुकसान होता है तो कम से कम नुकसान हो|
Mutual Fund :
दोस्तों मार्किट में बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड होते है जो आपको कई प्रकार से रिटर्न देते है, कुछ फंड बहुत अधिक सेफ होते है तो कुछ फंड बहुत अधिक रिटर्न देते है लेकिन वह रिस्क भी अधिक देते है, अतः जब भी पैसे निवेश करे तब इस बात का ध्यान बिलकुल रखे की किस प्रकार के फंड आपको बनाने है यदि आप अधि रिटर्न चाहते है तो अधिक रिस्क के रूप में आपको निवेश करने की जरुरत होते है जबकि कम रिटर्न एवं सेफ रहना चाहते है तो उसके लिए कम रिस्क वाले फंड जैसे इक्विटी वाले फंड में निवेश करने की जरुरत होती है जिस कारण आपके निवेश किये हुए पैसे बहुत कम रिस्क होते है|
2009 में शुरू हुई SBI Small Cap Fund,बंपर रिटर्न की कहानी:
small cap फंड हमेसा हाई रिस्क की category में होते है,अतः जब भी आप ऐसे फंड में निवेश करने के बारे में सोचे तो इतना ध्यान जरुर रखे की आपके निवेश किये हुए पैसे में रिस्क की मात्रा बहुत अधिक होती है जबकि आपको रिटर्न के रूप में अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है | इस प्रकार के फंड के रूप में आपको कम से कम 20-25% के रूप में रिटर्न मिलता है| इस प्रकार के रिटर्न के लिए जैसे की आपको पता है हाई रिस्क लेना पड़ता है| पिछले 5 वर्षो में इस फंड ने 26%के हिसाब से रिटर्न दिया है जो की बहुत अच्छा रिटर्न है एक म्यूच्यूअल फंड के हिसाब से| साधारणतः बहुत से फंड होते है जो 15-17% से अधिक रिटर्न सायद नहीं देते है |
SBI स्मॉल कैप फंड: स्मॉल निवेश से मिला शानदार रिटर्न
दोस्तों जैसे की आप सही को पता है आज हम sbi small cap फंड के बारे में बात कर रहे है जिसके कारन पिछले कुछ वर्षो में इसमें निवेश करने वाले निवेशक ने अच्छा रिटर्न पाया है| यदि आप इस फंड में महीने के 5 हजार निवेश करते है 13 वर्ष के लिए एवं यह अनुमान लगाते है की आपको 23% के रूप में रिटर्न की आशा करते है तो आप लगभग 49 लाख तक का क्यों ल फंड बना लेते है| जिसमे आपके निवेश किये हुए पैसे ₹7,80,000 होगी जबकि आपके ब्याज के पैसे के रूप में आपको ₹40,93,638 के रूप में पैसे मिलेंगे| लेकिन यह एक एसा फंड है जो आपके निवेश किये हुए पैसे को हाई रिस्क की category में रखने वाले है अतः निवेश करने के से पहले जरुर सोचे|
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
यह भी पढ़े :
- CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 कमाई करने का अच्छा मौका-mct
- BSNL SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2030,2040,2050 |
- IFCI SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2027,2030,2035,2040,2050 | IFCI शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
- APOLLO TYRES SHARE TARGET PRICE –2024,2025,2026,2027,2030,2035,2040,2050 | APOLLO TYRES शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
- SBI CARD AND PAYMENT SERVICES SHARE TARGET PRICE –2024,2025,2026, 2027,2030,2035,2040,2045,2050 | SBI CARD AND PAYMENT SERVICES शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Mutual Fund से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Mutual Fund आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम Mutual Fund से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|