Mutual Fund : 100 रुपये से शुरू करें म्यूचुअल फंड SIP, इस 7 बड़े फायदों का उठाए लाभ, कम्पाउंडिंग से मिलेगा तगड़ा रिटर्न-TAKSH

Rate this post
Join our channel

Mutual Fund के बारे में आजकल हर व्यक्ति जन चूका है या उन्हें इतना मालूम जरुर है की किस प्रकार लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है | यदि किसी को नहीं मालूम है तो वह आसानी से हमारे mutual fund क्या है? में जाकर जान सकता है | दोस्तों बहुत से लोगो को यदि नहीं पता है तो हम आपको शोर्ट में बताना चाहते है की म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा आप स्टॉक मार्किट में कम रिस्क के साथ पैसे को निवेश करते है क्योंकि आपका पैसे आपके फण्ड मेनेजर द्वारा निर्धारित किया जाता है|

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mutual Fund:

म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा कोई क्यों लगाए? दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे लगाने के लिए आपके पास किसी प्रकार का कारन होना चाहिए ताकि आप रोजाना के निवेश जैसे बैंक lic इत्यादि में अपने पैसे को निवेश नहीं कर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए तैयार है अतः आज हम आपको ये कारन बताने वाले है की किस प्रकार आप अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करे और क्यों?

SIP ही सबसे बढ़िया क्यों है:

दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का 2 तरीका होता है पहला है लमसम राशी यानि की आप किसी फण्ड में 5000 रूपये एक बार में लगाना चाहते है तो आप लगा सकते है एवं दूसरा होता है SIP यानि की सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जी हाँ दोस्तों यह भी एक उपाय है जिसके जरिये आप किसी भी फण्ड में कम से कम 100 की राशी से SIP की शुरुवात कर सकते है यानि की महीने के 100 कर के आप महीने डर महीने पैसे निवेश कर सकते है|

म्यूचुअल फंड SIP के 7 बड़े फायदे

1. मिनिमम राशि से शुरू कर सकते हैं SIP:

जी हाँ दोस्तों यदि आपके मन में यह बात आता है की किसी भी तरह के मनिवेश करने के लिए आपको कोई बारे निवेश यानि की बरे धन राशी की जरुरत होगी तो यह गलत है, या आपको सही जानकारी नहीं है, दोस्तों यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो SIP के जरिये आप कम से कम राशी यानि की 100 रूपये के महीने के निवेश से अपने सफ़र की शुरुवात कर सकते है| एवं अधिक आप अपने हिसाब से पैसे को निवेश कर सकते है|

2. निवेश राशि जब चाहे बढ़ा सकते हैं:

मान लीजिये आप mutual fund में निवेश करने के बारे में सोच रहे है या फिर आप निवेश कर चुके है महीने के 1500 के हिसाब से अतः आप अपने समय एवं कमाई के मुताबिक पैसे को बढ़ा सकते है | जी हाँ दोस्तों आप हर वर्ष अपने sip के राशी में 10 या 15 % के हिसाब से बढ़ोत्तरी कर सकते है| जिसका प्रभाव आपको अनिम समय में देख पाएँगे| यह COMPOUNDING का प्रभाव आपको अपने गोल के नजदीक ले जाने में मदद कर सकता है|

3. निरंतर प्रत्येक महीने SIP से अनुशासन:

दोस्तों sip के द्वारा आप mutual fund के अशीम शक्ति को हासिल कर सकते है| जी हाँ दोस्तों यदि आप महीने के 1500 के हिसाब से 20 शाल तक निवेश करते है एवं अनुसासन के साथ हर महीने निवेश करते है तो 20 वर्ष के बाद अप देख पाएंगे की 17 लाख तक का फण्ड आप बना सकते है| यह है निरंतर हर महीने SIP के द्वारा निवेश करने की पद्धति का असर|

4. कम्पाउंडिंग का मिलता है फायदा:

दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड का ताकत ही है कंपाउंड| जी हाँ दोस्तों यदि आप महीने के 5000 रूपये SIP के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के सोचते है या फिर आप यदि लमसम के रूप में निवेश करते है 5000 तो आप यह देख पाएँगे की वही SIP जिसे अपने किया था 10 वर्ष के बाद आपके निवेश किये हुए पैसे होंगे 6 लाख के करीब जबकि आपको ब्याज के रूप में 5.5 लाख के करीब मिलेंगे 12% रिटर्न के हिसाब से| जबकि उसी पैसे को 15 वर्ष तक रखते है तो आप देख पाएँगे 9 लाख के निवेश के बदले में आप 25 लाख तक का रिटर्न पाते है जिसमे आपको लगभग 16 लाख तक का कंपाउंड का जलवा देख पाएँगे|

हमारे साथ जुरने के लिए क्लीक करे whatsapp
हमारे साथ जुरने के लिए क्लीक करे telegram

5. जब चाहे तब आप अपनी SIP निकाल सकते हैं:

Mutual Fund की एक खाशियत है दोस्तों की आप जब चाहे तब अपना पैसा निकाल सकते है | इसके लिए आपको किसी प्रोसेस की जरुरत नहीं होती है या महीनो प्रतीक्षा करने की कोपी जरुरत नहीं होती है | दोस्तो यदि आपको पैसे की जरुरत है एवं आपके Mutual Fund के पोर्टफोलियो में कुछ पैसे है जिसकी आपको जरुरत होती है आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है दोस्तों बस आपको withdraw वाले बटन को दबाना होता है बस ख़त्म| अगले 24-48 घंटे के अन्दर आपके पैसे आपके बैंक खाते में पहुच जाता है|

6. ऑटोमेटिक बैंक से SIP राशि जमा हो जाती है:

दोस्तों यदि आप Mutual Fund में SIP के बारे में सोच रहे ही एवं यह्लुम है की अप किस प्रकार अपने पैसे को निवेश कर सकते है, यानि की पैसे को निवेश करने के लिए तो डरने की कोई बात नहीं है आप किसी भी एप्लीकेशन के जरिये UPI से अपने बैंक खाते से सीधे पेमेंट कर निवेश कर सकते है इसके लिए किसी के ऊपर निर्भर रहने की कोई जरुरत नहीं होती है|

7. डायवर्शिफाई का होता है फायदा:

डायवर्शिफाई का फायदा आपको म्यूच्यूअल फण्ड में मिलता है| आप एक साथ एक से ज्यादा जगह पे निवेश कर सकते है| यानि की आपको खुद के आधार पर अपने फण्ड को कैसे निवेश करना है कितना रिस्क लेना है कितना सेफ रहना है सब आप एक साथ ही कर सकते है| आप चाहे तो 2-3 कर म्यूच्यूअल फण्ड में SIP के जरिये निवेश कर सकते है जिसमे कुछ इक्विटी में कुछ डेब्ट में कुछ मल्टी कैप फण्ड में कुछ लार्ज कैप फण्ड में निवेश कर अपने फण्ड को डायवर्शिफाई कर सकते है ताकि आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है|

जरुरी सुचना

(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Mutual Fund से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Mutual Fund आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |

इस आर्टिकल में हम Mutual Fund से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment