SIP 2024-मुझे 4000 रुपये की SIP करनी है, यह 10 लाख रूपये होने में कितना समय लगाएगी-TAKSH

Rate this post
Join our channel

SIP 2024 की जब भी हम बात करते है तब हमें ये जरुर पता होता है की हमे अपने पैसे को किस प्रकार से निवेश करना होता है| यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है यानि आपको कम से कम यह पता है की म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के कितने सारे फायदे हो सकते है | दोस्तों 2024 की शुरुवात हो चुकी है यदि आप निवेश के बारे में सोच रहे है तो तुरंत ही शुरू करे क्योंकि जितना देर आप निवेश करने में करेंगे उतनी ही देर आपको अपने गोल तक पहुचने में लगेंगी|

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

SIP:

SIP का मतलब होता है SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN जिसके तहत आप अपने पैसे को महीनो में भाग भाग कर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है यह पद्धति शेयर मार्केट में पैसे लगाने का INDIRECT जरिया है | जी हाँ दोस्तों यदि आप शेयर ममार्केट में पैसे लगाते है तो आपको पता होगा की म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश होने वाले पैसे को भी शेयर मार्किट में ही निवेश के रूप में लगाया जाता है बस फर्क बस इतना ही होता है की इस पैसे को आपके फण्ड मनेजर के द्वारा निवेश में लाया जाता है जिसका काम ही यही होता है | आपके पैसे को निवेश करना |

4000 रुपये की SIP से कितना का फण्ड बना सकते है:

दोस्तों यदि आप पैसे कमाते है एवं उन पैसे ओ सही जगह में निवेश करना चाहते है तो उसके लिए आपको सर्वप्रथम SIP की जरूरत परेगी | जी हाँ दोस्तों sip के जरिये आप अपने गोल को बहुत ही आशानी से पा सकते है | साथियों यदि आप महीने का 4000 sip के रूप में निवेश करना चाहते हैं एवं यह सोच रहे है की किस प्रकार आप अपने फण्ड को बहुत अच्छा रिटर्न बना सकते है | तो यह समझ ले की यदि आप 10 वर्ष तक 4000[प्रति महीने के रूप में SIP करते है तो कम से कम आप 10 लाख का फण्ड आसानी से बना सकते है यदि 12% का सामान्य रिटर्न भी आपको मिलता है तब| वैसे आपको यदि और अधिक समय के लिए यह फण्ड को रखना है तो 15 साल में आपका यह 10 लाख 12% के रिटर्न के हिसाब से 20 लाख का फण्ड आसानी से बना सकते है|

10 लाख का टारगेट प्राप्त करने में कितना समय लगेगा:

दोस्तों यदि आप महीने के 4000 रूपये के रूप में निवेश करते है एवं आप यह चाहते है की 10 लाख का फण्ड आप महीने के 4000 के निवेश से परत करे एवं आपके मन में यह सवाल घूम रही है की किस प्रकार आप या फिर और कितना समय लगेगा आपको इस समय को प्राप्त करने के लिए तो यह जान ले आप की 10 लाख का टारगेट प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 10 वर्ष तक निवेश की जरुरत होगी जिसके द्वारा आप यह राशी प्राप्त कर पाएँगे| यदि आप इसी राशी को कम से कम 15 वर्ष के लिए बढाते है तो आप यह देख पाएँगे की यही 10 लाख का बजट बढ़कर 20 लाख के करीब पहुच जाएगा |

SIP 2024-मुझे 4000 रुपये की SIP करनी है, यह 10 लाख रूपये होने में कितना समय लगाएगी-TAKSH

शायद आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा की 10 वर्ष तक 4000 महीने का निवेश करने के बाद आपको 10 लाख का फंड बना है लेकिन 15 वर्ष तक यदि आप निवेश करते है तो यह फण्ड कैसे 20 लाख तक बन सकता है | दोस्तों हम आपको बताना चाहते है की निवेश की इस प्रक्रिया में चक्र्व्रिधि काम करता है | जिस कारन से आपके 10 वर्ष की राशी में कंपाउंड का प्रभाव परता है एवं उसी से आपका फण्ड दोगुना बन जाता है|

जरुरी सुचना

(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

ये भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने SIP 2024 से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह SIP 2024 आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |

इस आर्टिकल में हम SIP 2024 से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment