Mutual Fund की जब भी हम बात करते है हमारे मन में एक सवाल हमेशा घूमता रहता है की हम कौन से ऐसे स्टॉक पर अपने पैसे को निवेश कर सकते है ताकि हमारा पैसा अच्छा रिटर्न हमें दे सकता है | दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है म्यूच्यूअल फण्ड कई प्रकार के भागो में बनता हुआ है जैसे इक्विटी, डेब्ट, मिड कैप,लार्ज cap, मल्टी कैप, इत्यादि और भी कई प्रकार के फण्ड होते है जिसके द्वारा आप अपने पैसे को निवेश कर सकते है |
Mutual Fund
जैसे की आप सभी को हमने बताया है की इस पोस्ट के द्वारा हम ऐसे 3 मिड कैप फण्ड को उजागर करने वाले है जिसके द्वारा आप 2024 में निवेश करने में सुविधा हो पाएंगी| जिसके द्वारा यदि आप निवेश करने का सोच रहे है तो आपको आसानी मिलने वाली है|
Top 3 Mid Cap Funds:
दोस्तों मिड cap फण्ड की बात करे तो हम यह देख पाते है की यह फण्ड थोरा रिस्क की cetagory में आता है लेकिन जैसे की आप सभी ने सुना है रिस्क है तो इश्क है| अतः आप यदि रिस्क लेने के लिए तैयार है तो इन मिड कैप फण्ड को देख सकते है |
SBI Magnum Midcap Fund:
दोस्तों इस कम्पनी में अदि आप निवेश करते है तो सीधे सीधे तौर पर आप रिस्क लेने के लिए तैयार है यदि हम सही कहते है तो यह जान पाएँगे की इस फण्ड के फण्ड मेनेजर के रूप में दो वयकति कार्य करते है जो है सोहिनी आनंदी एवं मोहित जैन| इस कंपनी में निवेश के रूप में आप या तो SIP भी कर सकते है जिसकी शुरुवात कम से क 500 रूपये से कर सकते है एवं यदि आप लमसम के रूप में यह फण्ड में निवेश के बारे में सोच रहे है तो यह जान ले की आप कम से कम 5000 से इस फण्ड में लमसम के रूप में निवेश कर सकते है जबकि बाद में एडिसनल के रूप में 1000 और अधिक ऐड कर सकते है|
इस कंपनी की निवेश की अगर जानकारी चाहते है की किस किस क्षेत्र में यह कंपनी निवेश करते है तो आप देख पाएँगे की अपने निवेश का 29% यह consumer क्षेत्र में निवेश करते है जबकि 14.3% फाइनेंसियल सर्विस क्षेत्र में एवं सबसे कम की यदि बात करते है तो यह कंपनी 7.9% healthcare के रूप में निवेश करते है जो की सबसे कम है |
दोस्तों पास्ट परफॉरमेंस की यदि हम बात करते है तो यह देख पाते है की यह स्टॉक पिछले 6 महीने में 17.1% के हिसाब से रिटर्न दिया है जबकि बीते 1 साल में यह औसत 36.2% में रुका था एवं पिछले 3 वर्ष की पर्फोर्मांस को यदि हम देखते है तो यह देख पाते है की 29.6% के हिसाब से रिटर्न दिया है जबकि बीते 5 वर्ष की यदि परफोर्मेंस को देखते है तो यह देख पाते है की 23.6% के हिसाब से रिटर्न इस मिड कैप फण्ड ने दिया है |
Nippon India Growth Fund:
Nippon India Growth Fund की अगर हम बात करते है तो यह देख पाते है की यह मिड cap फण्ड वैरी रिस्की cetagory में आते है जिसके जरिये हम यह देख पाते है की यह फण्ड पिछले 5 वर्ष में 25.7% के हिसाब से रिटर्न दिया है वही पिछले 3 वाढ में यह 33.3% के हिसाब से रिटर्न दिया है | सबसे ध्यान देने वाली बात यह है की यह फण्ड 2023 में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है एवं लगभग 49.9% के हिसाब से रिटर्न अपने निवेशको को दिया है |
वैसे यदि आप इस फण्ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो अभी फ़िलहाल आप इस फण्ड में निवेश नहीं कर सकते है क्योंकि इस फण्ड हाउस के द्वारा फण्ड नहीं लिया जा रहा है उन्हें रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है |हालाँकि इसके फण्ड मेनेजर की यदि आप बात करते है तो यह जान ले की 3 फण्ड मेनेजर इस फण्ड को निवेश करते है रुपेश पटेल संजय दोषी एवं किंजल देसाई इन लोगो के द्वारा इस फण्ड को संचालित किया जाता है |
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
Edelweiss Mid Cap Fund:
जब भी हम मिड कैप फण्ड की बात करते है तो हम एक फण्ड को कैसे पीछे छोर सकते है| यह फण्ड एक अमेरिका based कंपनी के द्वारा शुरू की गई है या यह कहना गलत नहीं होगा की यह एक अमेरिका की कंपनी है | दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है इसफण्ड के फण्ड मेनेजर के रूप में हम त्रिदेप भट्टाचार्य को देखते है जबकि उनके साथ साहिल शाह भी इस फण्ड को मानेज करने में अहम् भूमिका निभाती है |
जब भी हम एडलवाइस की बात करते है तो हम आपको यह बताना चाहते है की इस फण्ड में निवेश के लिए आपको बहुत कम निवेश से शुरुवात कर सकते है | दोस्तों 100 से आप इस कंपनी में SIP कर सकते है जबकि लमसम के रूप में भी आप कम से कम 100 से शुरुवात कर सकते है | एडिसनल लमसम की अगर बात कहे तो आप कम से कम 100 रूपये से शुरुवात कर सकते है अधिकतम आपके ऊपर निर्भर होता है| यह फण्ड अपना ज्यादातर निवेश फाइनेंसियल एवं consumer भाग में करता है | पिछले 5 वर्ष में यह फण्ड ने 25.1% के हिसाब से रिटर्न दिया है जबकि बीते 3 वर्ष की यदि हम बात करते है तो यह देख पाते है की 30.8% को छूने में यह फण्ड सक्षम रही है वही अगर 2023की बात करते है तो यह देख पाते है की 41% के हिसाब से इस फण्ड ने रिटर्न दिया है|
ये भी पढ़े:
- HDFC Bank Share Dividend: प्रत्येक शेयर में 20 रूपये का दिविदेंत देगी यह बैंक निवेशको की बल्ले बल्ले
- Adani Enterprises Share Price Target 2025,2026,2027,2028,2029,2030-TAKSH
- JBM Auto Share Price Prediction 2025,2026,2027,2029,2030
- Inox Wind share price 2024,2025,2026, 2028,2030
- Grse Share price target 2024,2025,2026, 2028,2030
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Mutual Fund से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Mutual Fund आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम Mutual Fund से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|