Dividend Stocks की जब भी हम बात करते है तो हमेशा यह ध्यान में रखाजाता है की किस प्रकार वह कंपनी हमे हमारे लगाए गाए निवेश के पैसे के ऊपर अधिक से अधिक मुनाफा कमा कर के दे सकते है साथ ही साथ हमारे निवेश में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी | अतः इस प्रकार की कंपनी को खोज कर निवेश करना बहुत की कठिन काम होता है| लेकिन यक़ीनन एसा कोई कंपनी है जिसके द्वारा हम अपने पैसे का निवेश सही जगह पर कर सकते है ताकि लगाए गाए पैसे से अच्छा रिटर्न मिल सके|
Dividend Stocks:
चलिए आगे देखते है किस प्रकार हम कुछ ऐसे स्टॉक को देखते है ताकि हम यदि निवेश करते है तो उनमे अच्छे रिटर्न के साथ उन पैसे पर डिविडेंड मिलने के चांस भी बढ़ जाते है |
Sbi Life Insurance Company Dividend:
दोस्तों जब भी हम स्टेट बैंक of इंडिया की बात करते है हमारे मन में सबसे पहले यही आता है की ये सही है क्योंकि लोग इस कदर से SBI के ऊपर भरोषा करते है| भाइयो जैसे की आप सभी को पता है SBI ने अपना अलग आईपीओ SBI लाइफ इन्सुरांस कम्पनी के नाम से जरी किया था एवं साथ ही यह भूलना नहीं है की यदि किसी भी बैंक के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कस्टमर है तो वह है SBI के ही अतः वह अपने कस्टमर के भरोशे को कायम रखने के लिए वह इन्सुरेंस भी करने लगे है |
दोस्तों इस कंपनी ने निवेश किया हुए पैसे में से 0.2% के करीब डिविडेंड दिया है अपने कस्टमर को | वैसे यह राशी बहुत छोटी लग रही है लेकिन यदि आप ध्यान देंगे तो यह समझ जाएँगे की किस प्रकार एक स्टॉक आपको पिछले 5 वर्ष में 21% की बढ़ोत्तरी के साथ 0.2% क डिविडेंड भी दिया है | यदि आप 1 लाख रूपये इस स्टॉक में लगाते है 200 रूपये आपको फ्री में यह कंपनी अपने प्रॉफिट के हिस्से का भाग देता है |
कैसा रहा है Sbi Life Insurance के शेयर्स का हाल:
Sbi Life Insurance की बात यदि कहे तो यह कहना कटाई भूल नहीं होगा की यह स्टॉक पिछले 5 वर्ष में 21.2% का रिटर्न देखने को मिला है, इस कम्पनी का टोटल मार्केट वेल्यु 1.4 लाख करोड़ का है जो की बहुत बरी राशी है | यह स्टॉक पिछले 1 वर्ष में 15.1% के हिसाब से रिटर्न दिया है | इस कंपनी के मालिक का नाम महेश कुमार शर्मा है | इस स्टॉक के इनकम स्टेटमेंट की यदि बात करते है तो यह जान ले की इस स्टॉक की नेट इनकम 1720.6 करोड़ है 2022 के रिपोर्ट के मुताबिक एवं अगर इस वर्ष की बात यदि हम करते है तो यह मान कर चले इस वर्ष भी कम्पनी प्रॉफिट में ही जाने का अंदाजा है|
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
ये भी पढ़े:
- Tirupati Forge share price target 2024, 2025,2026,2028,2030 जाने क्या होगा अगला टारगेट?
- Voltas Share Price Target 2024,2025,2026, 2028,2030 जाने क्या होगा अगला टारगेट?
- Adani Port Share Price Target 2024, 2025,2026,2028,2030 जाने क्या होगा अगला टारगेट?
- Ola Electric Share Price Target 2024,2025,2026, 2028,2030 जानिये क्या होगा अब?
- BLS International Services Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030 जाने कैसे करे निवेश?
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Dividend Stocks से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Dividend Stocks आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम DIVIDEND STOCKS से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|