Mutual Fund : 1000 रुपये प्रत्येक महीने जमा करने पर कितने साल में 10 लाख रुपये का फंड तैयार हो जायेगा-TAKSH

Rate this post
Join our channel

Mutual Fund एक एसा स्कीम है जिसके जरिये आप अपने हर वह सपने को पूरा कर सकते है जिस चीज को आप अपने जिंदगी में हाशिल करना चाहते है| दोस्तों Mutual Fund एक एसा जरिया है जिसके जरिये आप अपने पैसे को निवेश करते है एवं उन पैसो को सेफ रख सकते है | दोस्तों Mutual Fund में जितने भी पैसे लगाए होते है अगर आपको थोरी सी भी जानकारी हो म्यूच्यूअल फंड से जुरे तो आप अपने निवेश किये गए पैसे को आसानी से बढ़ते हुए देखेंगे| एवं आपके निवेश किये हुए पैसे इतने तेजी से आगे बढ़ेंगे जिसे देख अप दंग रह जाएँगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mutual Fund:

दोस्तों जब भी हम Mutual Fund से जुरे कोई भी बात करते है तो यह देखते है की आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें अपनी पूंजी या किसी प्रकार के निवेश करने के लिए वह अब भी पुराने पैतरे ही अपनाते है जिसके द्वारा आज भी बहुत से लोग LIC में अथवा बैंक account में पैसे रखते है, मगर बहुत से लोग यह समझ नहीं पाते है कि यदि वह इन पैसे को निवेश करते है तो उसके बदले में उन्हें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं मिल पाते है | जबकि Mutual Fund में उन्हें कम से कम 10-15% की औसत रिटर्न की अपेक्षा करते है तो आप आसानी से अच्छा रिटर्न बना सकते है जबकि यदि आप बैंक में रखते है पैसे तो आप 5-7% की औसत रिटर्न पाते है | अतः आप यह देख सकते है की किस प्रकार आप कम से कम 5-8% का घाटा करते है|

म्यूचुअल फंड निवेश से बन सकते हैं करोड़पति’

दोस्तों यदि आप करोडपति बनना चाहते है तो आप रोजाना के निवेश से अलग कुछ करने की आवश्यकता है | जी हाँ दोस्तों अमेरिका में 75% लोग Mutual Fund अथवा स्टॉक मार्केट में पैसे लगाते है जबकि भारत में यह औसत बहुत ही डरावना है | दोस्तों भारत में लोगो में से 5% लोग भी Mutual Fund अथवा स्टॉक मार्केट में पैसे नहीं लगता है |

यही कारन है ताकि उनके यहाँ पैसे से पैसे बनाने की जानकारी उन्हें हाशिल है जबकि हम अपने देश में सेविंग्स अकाउंट या LIC में पैसे रखने के लिए तैयार रहते है | शायद आपको मालूम ही होगा की Mutual Fund में निवेश किया गया पैसे चक्र्व्रिधि ब्याज के रूप में काम करते है | यानि की यदि आप 10 वर्ष के लिए 5000 रूपये लगाते है तो आप देखेंगे की 10 वर्ष के बाद आपका 5000 रुपया बढ़ के 15,500 के करीब बन गया होगा जिसमे आपको इंटरेस्ट के रूप में 10 हजार की कमाई हुई होंगी| क्योंकि जैसे जैसे आपके पैसे बढ़ते जाते है उन बढे हुए पैसे पर भी आपको इंटरेस्ट मिलने लगते है | यही एक मुख्य कारन है जिसके कारन आपको Mutual Fund में ज्यादा फायदा मिलता है |

1000 रुपये प्रत्येक महीना निवेश से 10,00,000 रुपये बनने में लगने वाला समय

दोस्तों यदि आप Mutual Fund में महीने के 1000 अपने सेलरी से बचा कर आप महीने इ SIP यानि की सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत यदि आप निचे के फोटो में देखते है तो यह पाते है की यदि आप महीने में 1000 रूपये के रूप में अपनी सेलेरी से निवेश करना शुरू करते है एवं 12 % के रिटर्न की आशा करते है, एवं यही पैसे को 20 वर्ष तक यदि निवेश करते है तो आप लगभग 10 लाख उन 1000 के निवेश से कमाई कर सकते है | निचे के फोटो में आपको समझाया गया है|

Mutual Fund : 1000 रुपये प्रत्येक महीने जमा करने पर कितने साल में 10 लाख रुपये का फंड तैयार हो जायेगा

जरुरी सुचना

(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

अंतिम शब्द:

तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Mutual Fund से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Mutual Fund आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment