शेयर (shares) मार्किट की जब भी हम बात करते है तो हम यह ही बात करते है की किस प्रकार से एसा कोई स्टॉक हो जो उनके पैसे को अच्छा रिटर्न दिला सकते है| यदि आप ध्यान से देखते है स्टॉक मार्केट को तो रोज कोई न कोई एसा स्टॉक मिल ही जाता है जिस्केजरिये आप आसानी से अपने पैसे को निवेश कर उन पैसे से अच्छा रिटर्न दिला सकते है | आज हम इसी प्रकार के एक स्टॉक की बात करने वाले है जिसने बहुत ही कम समय में अच्छा रिटर्न दिया है|
Vodafone Idea Share Price:
पिछले कुछ समय से इस कम्पनी ने अपने निवेशको को निराश किया है कारन है जिओ के आगमन का जब से जिओ का आगमन हुआ है तब से एसा मान लो अन्य टेलीकोम सेक्टर वाले कम्पनी ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया है क्योंकि अधिकतर निवेशक अपना पैसे jio में लगा रहे है|
आज से कुछ महीने पाहिले इस दिग्गज कंपनी के शेयर में काफी कमी देखने को मिली थी | 6-7 रूपये के भाव में बिकने वाले इस शेयर में कफिऊ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है | आज के इस स्टॉक का भाव 17.55 के हिसाब से ट्रेड कर रहा है | बृहस्पति बार को इस कम्पनी से जुरे कुछ न्यूज़ सामने आने के बाद इस शुक्रवार के बाजार में इस कम्पनी के शेयर में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है|
सिर्फ शुक्रबार की अगर हम बात करते है तो इस कम्पनी के शेयर 16.67 पर मार्केट ओपन होता है एवं 17.55 के करीब बंद होता हियो लगभग 8% की बढ़ोतरी देखने को मिलती है सिर्फ एक ही दिन में |
Vi Latest News:
जैसे की हम सबको मालूम है की आदित्य बिर्ला ग्रुप में इस दिग्गज कम्पनी को ले लिया है| अतः 2 दिन पहले होने वाले मीटिंग में इस कम्पनी ने VI के लिए फंड जुटाने की बात कही थी एवं जब से यह बात हुई है तबी से इस कम्पनी के शेयर में उछाल देखने को मिला है| इसकी बोर्ड मीटिंग 27 फ़रवरी को होंगी जिसके कारन एक्सपर्ट अपने अपने राय साझा कर रहे है|
Vi क्वार्टर 3 Results:
पिछले तिमाही की news की अगर हम बात करते है तो इस कम्पनी ने पिछले तिमाही में बहुत घाटे का बिज़नस किया है | पिछले तिम्ही में कम्पनी को 6986 करोड़ का घटा देखने को मिला है अतः कम्पनी के चेयरमेन ने कहा है की वह इस कम्पनी को फिर से सीधे रस्ते में लाने के लिए बिदेशी निवेशक को लाने वाले है जिससे कम्पनी में ग्रोथ की चांस बढ़ जाएँगे|
इस कम्पनी की 52 वीक लो की बात करे तो मात्र 5.70 रूपये में यह स्टॉक ट्रेड कर रहा था जबकि आज के डेट में यह 17.55 के रेट से ट्रेड कर रहा है | 52 वीक हाई की बात करे तो 18.40 में इसका सबसे हाई ट्रेड हुआ है| इस कम्पनी का कुल मार्किट cap 85.433 करोड़ है जो बहुत बरी रकम है |
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
यह भी पढ़े :
- CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 कमाई करने का अच्छा मौका-mct
- BSNL SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2030,2040,2050 |
- IFCI SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2027,2030,2035,2040,2050 | IFCI शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
- APOLLO TYRES SHARE TARGET PRICE –2024,2025,2026,2027,2030,2035,2040,2050 | APOLLO TYRES शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
- SBI CARD AND PAYMENT SERVICES SHARE TARGET PRICE –2024,2025,2026, 2027,2030,2035,2040,2045,2050 | SBI CARD AND PAYMENT SERVICES शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने निवेशक हुए मालामाल,20 रुपए से भी कम का शेयर (shares) को लेकरine से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह निवेशक हुए मालामाल,20 रुपए से भी कम का शेयर (shares) को लेकर आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम निवेशक हुए मालामाल,20 रुपए से भी कम का शेयर (shares) को लेकर से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|
Notice: शेयर बाजार में निवेश एक जोखिम भरा गतिविधि है। शेयर बाजार में निवेश करके आपको पैसा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। आपको केवल वही पैसा निवेश करना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले, आपको एक योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए