Mutual Funds के बारे में बहुत लोगो के मन में एक सवाल उत्पन्न होता है की क्या म्यूच्यूअल फंड सही है| क्या इसमें किसी प्रकार का झोल तो नहीं है| कोई कैसे म्यूच्यूअल फंड से कम समय में इतने पैसे बना लेता है| दोस्तों म्यूच्यूअल फंड किसी भी प्रकार का कोई 21 दिन में पैसे डबल वाली स्कीम नहीं देता है| बल्कि यह एक ईएसआई संस्था है जिसमे आपको पूरा जानकारी प्रपत्र रहता है की आपका पैसे कैसे और किन किन फंड में लगा हुआ है यहाँ तक की आप उन पैसे को निवेश खुद भी करते है|
बहुत से लोगो के मन में होता है की मै खुद का एक घर बनाऊ जिसमे मैं अपने परिवार को सुखी से रख सकता हूँ लेकिन बहुत से कारणों के को देखते हुए वह घर नहीं बना पाता है लेकिन क्या आपने कभी एसा सोचा है की एसा संभव है या नहीं, शायद अपने भी कभी नहीं सोचा होगा, लेकिन दोस्तों यह संभव है आप यदि अपने मिड 30 में है एवं एक अच्छी नौकरी कर रहे है तो यह बिलकुल संभव है की आप बहुत कम समय में अपना खुद का घर बना सकते है चलिये देखते है कैसे?
Mutual Funds :
SIPs का करें विचार:
यदि आप अपने शुरुवाती दिनों से ही Mutual Funds में पैसे लगाने हरु कर देते है तो यक़ीनन आप बहुत कम समय में अपने गोल को अचीव करने में सफलता पा सकते है| दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है की म्यूच्यूअल फंड में पैसे निवेश करने से आपके पैसे शेयर मार्किट की तुलना में बहुत ही सेफ रहते है | क्योंकि यहाँ आपके पैसे को आप नहीं बल्कि आपके द्वारा निवेश किये फंड के फंड मेनेजर मेनेज करते है| अतः यदि आप sip करते है तो आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है |
सही म्यूचुअल फंड्स का करें चुनाव:
दोस्तों अपने फंड का चुनाव करने से पहले कुछ वक्त का समय ले उन फंड को जांचे परखे बाद में उन्हें निवेश करने के बारे में सोचे | मार्किट में ऐसे बहुत से फंड होते है जो आपके निवेश किये हुए पैसे में बहुत अच्छा रिटर्न देते है | कुछ कुछ फंड तो 20-25% तक भी रिटर्न देते है लेकिन थोरे रिस्की होते है| अतः आप यदि किसी भी फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आप अपने फंड को DIVERSIFY करे यानि छोटे छोटे अंतराल पर एक अधिक म्यूच्यूअल फंड में निवेश करे जैसे 2000 के 5 अलग अलग फंड में निवेश | इससे आपके रिटर्न अच्छे आ सकते है|
आर्थिक लक्ष्य को करें फोकस:
जब भी आप निवेश के बारे में सोचे आपके मन में यह होना चाहिए की मेरा अंतिम गोल क्या है| अपने कमाई के साथ साथ अपने आर्थिक लक्ष्य को ध्यान में रखे | अपने गोल के हिसाब से निवेश करे| यदि आप 25 लाख का घर बनाना चाहते है तो उस हिसाब से आपके महीने में कितने निवेश के लिए निकालने चाहिए उन पैसे को पहले से ही अलग कर दे ताकि आपके गोल में किसी प्रकार का प्रभाव नहीं परे| साथ ही sip के तारिक को कभी स्किप न करे|
खुद की वित्तीय स्थिति के उपर नजर रखें:
Mutual Funds में जब भी आप निवेश करने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले अपने आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखना न भूले | दोस्तों निवेश करे लेकिन अपने क्षमता के मुताबिक़| यदि आप महीने के 10 ह्ग्जार कमाते है एवं निवेश के रूप में यदि 8 हजार ही निवेश करते है तो यह आपके लिए क्षति पूर्ण हो सकती है| अतः आप जितने भी कमाई करते है उनके 10-15% निवेश के रूप में रखे |
कैसे खरीदें कम उम्र से सपनों का घर:
यदि आप Mutual Funds के जरिये अपने सपनो का घर बनाना चाहते है, तो सबसे पहले आज ही निवेश करना आरंभ करे|दोस्तों मान लीजिये आप 30 लाख का घर अगले 14 वर्ष में बनाना चाहते है तो सबसे पहले आप महीने के 5 हजार के रूप में sip करे एवं अपने महीने के 5 हजार हर महीने sip के रूप में निवेश करे | तथा यदि आप थोरा सा रिसर्च करते है एवं आप देखते है कुछ ऐसे फंड जो 15% के रूप में रिटर्न दिया है तो आप देख पाएँगे की अगले 14 वर्ष में 5 हजार की राशी आपको 15% के हिसाब से 30 लाख दे देगी जिससे आप आसानी से अपने सपनो का घर बना सकते है|
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
यह भी पढ़े:
- Adani Power Share Target Price 2024,2025,2026,2080,2030 होने वाली है मौज जी मौज?
- CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 कमाई करने का अच्छा मौका-mct
- BSNL SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2030,2040,2050 |
- IFCI SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2027,2030,2035,2040,2050 | IFCI शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
- APOLLO TYRES SHARE TARGET PRICE –2024,2025,2026,2027,2030,2035,2040,2050 | APOLLO TYRES शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Mutual Funds से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Mutual Funds आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम Mutual Funds से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|