Bonus Share की बात करे तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे शेयर के बारे में बात करने वाले है जिसने अपने निवेशको को बहुत कम समय में अच्छा रिटर्न बना के दिया है | यदि आप भी ऐसे शेयर इ निवेश करना चाहते है जो आपके निवेश किये हुए पैसे को अच्छा रिटर्न बना के दे तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है| इस Solar Stock ने 3 साल में दिया 13000% रिटर्न
Bonus Share:
आज हम जिस स्टॉक के बारे में बात करने वाले है उसने अपने निवेशको को बहुत कम समय में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है | electric सामान बनाने वाले इस कम्पनी ने बहुत कम समय में बहुत अच्छा रिटर्न अपने निवेशको को दिया है | चलिए देखते है इस स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी|
परफोर्मेंस:
इस शेयर की बात करे तो यह एक स्टॉक अपने निवेशको को मात्र 3 वर्ष में 500% से भी अधिक का रिटर्न दिया है | वही पिछले 1 वर्ष का डाटा आपको दिखाए तो हम पाते है की इस कम्पनी ने पिछले 1 वर्ष में 100.50% के हिसाब से रिटर्न दिया है | जबकि पिछले 5 वर्ष का डाटा यह बता रहा है की इस कम्पनी ने 337.11 % के हिसाब से रिटर्न दिया है|
मार्च 2020 में यह स्टॉक 9.34 की रेट से ट्रेड कर रही थी जो आज के डेट में 100 के पार ट्रेड कर रही है |वही 52 वीक लो की बात करे तो हम पाते है की 59.85 की रेट से यह स्टॉक ट्रेड कर रही थी जबकि 52 वीक हाई की बात करे तो हम पाते है की 155.50 की रेट से भी इस स्टॉक ने ट्रेड की है|
फंडामेंटल्स:
महज 2124 के मार्किट cap के साथ इस कम्पनी ने अच्छा ग्रोथ दिखाया है एवं अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है |इस कम्पनी का ROE देखे तो ह म पाते है की 12.77%का है जबकि डिविडेंड की बात करे तो 0.50% के रेट से इस स्टॉक ने डिविडेंड दिया है |
वही डेब्ट to इक्विटी की बात करे तो हम पाते है की 0.10 है जबकि इस कम्पनी का बुक वेल्यु की बात करे तो हम पाते है की 26.69 है |
फिनांस:
1989 में स्थापना हुई थी इस कम्पनी की जिसे श्री महेंद्र मेहता जी ने शुरुवात की थी | हालाँकि इस कम्पनी बहुत पुराणी कम्पनी है, अत फिनांस की बात करे तो हम पाते है की दिसंबर 23 ने उस ज्म्प्नी ने 805 करोड़ का रेवेन्यु जेनरेट किया था जबकि प्रॉफिट की बात करे तो इस तिमाही में 18 करोड़ का प्रॉफिट इस कम्पनी ने किया था |
जबकि सितम्बर एवं जून 23 के तिमाही में इस कम्पनी ने 829 एवं 803 का रेवेन्यु जेनरेट किया हा जबकि इस दोनों तिमाही में 16 एवं 17 करोड़ का प्रॉफिट इस कम्पनी ने किया था |वही मार्च 23 में इस कम्पनी ने 800 करोड़ की रेवेन्यु जेनरेट की थी जबकि प्रॉफिट की बात करे तो हम पाते है की 13 करोड़ मइस कम्पनी ने प्रॉफिट की थी|
जरुरी सुचना
Moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
यह भी पढ़े :
- CAMS Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 कमाई करने का अच्छा मौका-mct
- BSNL SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2030,2040,2050 |
- IFCI SHARE TARGET PRICE –2024,2025, 2026,2027,2030,2035,2040,2050 | IFCI शेयर प्राइस 2024,2025, 2026, 2027,2028,2030
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Bonus Share: मात्र 3 साल में ₹17 का शेयर पहुँचा ₹102 पार! से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम Bonus Share: मात्र 3 साल में ₹17 का शेयर पहुँचा ₹102 पार ! से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|
Notice: शेयर बाजार में निवेश एक जोखिम भरा गतिविधि है। शेयर बाजार में निवेश करके आपको पैसा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। आपको केवल वही पैसा निवेश करना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले, आपको एक योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए