Mutual Fund: करोडपति बनना है? जाने कैसे करे म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश 2024 में?

Rate this post
Join our channel

Mutual Fund में आजकल हर कोई निवेश करना चाहते है| दोस्तों अब वह दिन नहीं रहा जब किसी को अपने निवेश के लिए उन एजेंट की जरुरत रहती थी एवं उनके आने के पास आप निवेश के बारे में सोचते थे| अतः आज का युग जिस प्रकार डिजिटल बन चूका है उसी प्रकार उनके निवेश के कार्य को भिऊ बहुत आसान कर चूका है| अब आप घर में रहते ही अपने पैसे को सही जगह में निवेश के रूप में दाल सकते है बिना किसी एजेंट के जरिये| जी हाँ दोस्तों अब किसी भी प्रकार के निवेश के लिए आपको किसी एजेंट की जरूरत नहीं होती है|

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mutual Fund:

Mutual Fund में निवेश करने से आप आसानी से करोड़पति बन सकते है, इसके लिए लेकिन निवेश से पहले आपको कुछ छोटी छोटी बातो का ध्यान देना बहुत जरुरी है जिसके बारे में इस आर्टिकल में आगे जानकारी दी गई है | ये भी पढ़े: अगर शुरू करते हैं 25 की उम्र से 2500 की SIP, तो अगले 25 सालों में आपके पास होंगें 50 लाख रूपये

छोटे राशी से मिलेगा अच्छा रिटर्न:

दोस्तों यदि आप करोड़पति बनना चाहते है तो आपको उन फंड का चयन करना होगा जिसके जरिये आप अपने सफ़र को काफी आसान बना सकते है| दोस्तों हमेशा उन फंड का चयन करे जिन्हें निफ्टी के जगह मिला हो इससे आपको सेफ निवेश का रास्ता मिलता है साथ ही साथ सीधे इक्विटी में निवेश करे SIP(SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN) के तहत| इससे आपकी छोटी छोटी राशी एक समय में जाकर आपको अच्छा रिटर्न देने लगेंगे|

Mutual Fund: करोडपति बनना है? जाने कैसे करे म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश 2024 में?

एसा कहा जाता है महंगाई जितनी भी हो फिर भी SIP या म्यूच्यूअल फंड के दौरान निवेश किये हुए आपके पैसे में कम से कम 12% का रिटर्न आपको मिल जाएगा | दोस्तों यदि आप अपने निवेश की स्मार्ट तरीके से करे तो यह देख पाएँगे की बहुत ही अच्छा रिटर्न आपको आपके निवेश से मिल सकता है कभी कभी यह रिटर्न 15% औसत के रूप में भी मिल सकता है|

कम से कम 10 वर्ष के लिए तैयार करे फण्ड का :

यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश के बारे में सोच रहे है ताकि आप बहुत कम समय में जल्दी से जल्दी करोड़पति बनना चाहते है तो कम से कम अपने निवेश की 10 वर्ष के लिए अवश्य रखे| जिससे आपके निवेश किये हुए पैसे के ऊपर चक्र्व्रिधि ब्याज काम करने लगता है एवं रिटर्न काफी अच्छा मिलने लगता है|

स्टेप अप sip के जरिये 1 करोड़ का फंड बनाए:

दोस्तों स्टेप अप एक एसी पद्धति है जिसके द्वारा आप अपने अनुकूल अपने पैसे को मिलने वाले रिटर्न के हिसाब से बढ़ा सकते है| जी हाँ दोस्तों मन लीजिये आप अभी 1000 का निवेश प्रति माह sip के रूप में mutual fund में कर रहे है लेकिन अभी 2 वर्ष के बाद आपका रिटर्न 10% के लगभग चल रहा है वही यदि आप चाहे तो तीसरे वर्ष की शुरुवात में 1000 की sip में आप मार्किट को मध्य नजर रखते हुए कुछ पैसे अपने हिसाब से बढ़ा सकते है जिसके द्वारा आपको उस लाभ के वृद्धि में काफी तेजी देखने को मिलेगी|

यानि की जैसे की आपने देखा की आपका रिटर्न 10% से बढ़कर 12% के लगभग जा चूका है आप अपने किये गए sip में स्टेप अप पद्धति के जरिये उन पैसे में 500 या 1000 या इससे ज्यादा का निवेश ऐड कर सकते है जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है | एवं इस sip का लाभ आपको भविष्य में काम आएगा|

कैसे करे फंड बनाने की तैयारी:

दोस्तों हमेशा जब भी आप अपने फंड को करोड़पति के रूप में देखना चाहते है तो कम से कम 10 से 15 वर्ष तक निवेश के बारे में सोचे तभी आप पूरी तरह से सफल हो पाएँगे| चलिए देखते है कैसे करे सकते आप अपने फंड की तैयारी|

मंथली एसआईपी:21000
एन्युअल रिटर्न रेट: 12%
एन्युअल स्टेप-अप:20%
  अवधि:  10 वर्ष
इसके अनुसार,आप कुल 10 वर्ष में निवेश के रूप में राशि 65,41,588 रुपये होगी एवं रिटर्न की मने तो यह अमाउंट 38,34,550 रुपये होगा। इस तरह से यदि देखा जाए तो दस साल बाद 1,03,76,144 रुपये के फंड के साथ करोड़पति बन सकते हैं। यह एक सुरक्षित वित्तीय योजना है जो लम्बे समय के लिए आपको लाभ प्रदान कर सकती है।

जरुरी सुचना

(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

अंतिम शब्द:

तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Mutual Fund से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Mutual Fund आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment