Midcap Stocks की जब भी हम बात करते है तो इसके पीछे कारन यही होता है की जल्दी जल्दी अपने निवेश किये हुए पैसे को ज्यादा लाभ तक पहुचाए | इसलिए बहुत से लोग इस प्रकार के Midcap Stocks में पैसे निवेश करने का सोचते है लेकिन सबको एसा मौका नहीं मिल पाता है की ऐसे मिडकैप स्टॉक में पैसे निवेश कर सकते है जो उनका पैसे को अधिक मुनाफा कमा कर दे सकता है | चलिए देखते है ये 3 Midcap Stocks? Penny Stock: 4 रुपये के इस पेनी स्टॉक ने दिया बम्पर रिटर्न
3 Midcap Stocks:
हम जिस Midcap Stocks की बात करने वाले है उसने समय समय में अच्छे रिटर्न अपने निवेशको को दिया है आइये देखते है वह कौन कौन से मिडकैप फंड है |
- Mukand Ltd
- Swelect Energy
- JK Tyre
Mukand Ltd:
1937 में शुरू हुई इस कम्पनी के संस्थापक का नाम निराजकुमार बजाज थे | मेटल एवं मायनिंग के क्षेत्र में काम करने वाले इस कम्पनी ने पिछले 1 वर्ष में ज्यादा रिटर्न तो अपने निवेशको को नहीं दे पाया है लेकिन यदि पिछले 5 वर्ष का डाटा हम देखे तो बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिला है|
2064 के मार्केट कैप के साथ इस कम्पनी का ROE 22.57% है जबकि डिविडेंड की बात करे तो 1.40% की है वही डेब्ट तो इक्विटी की बात करे तो 1.70 है | पिछले 5 वर्ष का डाटा देखे तो इस कम्पनी ने अपने निवेशको को 136.27% से रिटर्न दिया है| वही यदि हम 2002 से इस कम्पनी का डाटा देखे तो हम पाते है की 1581% के हिसाब से रिटर्न दिया है|
52 वीक लो की बात करे तो 115.20 की रेट से यह ट्रेड कर रहा था जबकि 52 वीक हाई की बात करे तो 212.80 की रेट से भी ट्रेड इस कम्पनी ने किया है आज की डेट में यह कम्पनी 143.30 की रेट से ट्रेड कर रही है|
वही प्रॉफिट की बात करे तो इस कम्पनी ने पिछले तिमाही यानि के दिसंबर के तिमाही में 19 करोड़ का प्रॉफिट किया है जबकि सितम्बर 23 के तिमाही में 23 करोड़ का प्रॉफिट किया है वही जून 23 के तिमाही में 31 करोड़ का प्रॉफिट किया है इस कम्पनी ने जबकि मार्च 23 के तिमाही में 125 करोड़ का प्रॉफिट किया है|
Swelect Energy
इस कम्पनी की बात करे तो यह कम्पनी 1994 में इसका गठन हुआ था| इस कम्पनी के 1357करोड़ का मार्केट cap है| electric इक्विपमेंट के क्षेत्र में काम करने वाले इस कम्पनी ने पिछले 5 वर्ष में 415.84% के हिसाब से रिटर्न दिया है अपने निवेशको को वही पिछले 1 वर्ष का डाटा देखे तो हम देखते है की 211.48% की रेट से यह कम्पनी ने रिटर्न दिया है|
1357 के मार्किट कैप के साथ इस कम्पनी का ROE 2.53% है वही डिविडेंड की बात करे तो 0.13%की रेट से डिविडेंड इस कम्पनी ने दिय है | इसका डेब्ट to इक्विटी की बात करे तो हम पाते है की 0.76 है | इस कम्पनी के 52 वीक लो की बात करे तो 263.45 की रेट से यह ट्रेड कर रहा था जबकि 52 वीक हाई की बात करे तो 1250 की रेट से भी इस कम्पनी ने ट्रेड किया है |
आज किओ डेट में यह कम्पनी 893.95 की रेट से ट्रेड कर रही है|वही प्रॉफिट की बात करे तो हम पाते है की इस कम्पनी ने दिसंम्बर के तिमाही में 71 करोड़ का परोफित किया है वही सितम्बर 23 की बात करे तो इस तिमाही में 56 करोड़ का प्रॉफिट इस कम्पनी ने किया है जबकि मार्च 23 एवं जून 23 इस दो तिमाही में इस कम्पनी ने 102 करोड़ एवं 98 करोड़ का प्रॉफिट किया है|
JK Tyre:
JK टायर का नाम हर कोई जनता है क्योंकि यह टायर बनाने वाले कम्पनी में बरे बरे खिलारी के साथ खरा है| 1951 में स्थापित हुई इस कम्पनी के संथापक अंशुमन सिंघानिया है| इस कम्पनी ने पिछले कुछ वर्षो में अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है | पिछले 1 वर्ष का डाटा यदि देखे तो हम देखते है की 182 % से इस कम्पनी ने रिटर्न दिया है वही अगले 5 वर्ष का डाटा देखे तो हम पाते है की 349.33 % से रिटर्न इस कम्पनी ने दिया है|जबकि 2007 से यदि हम देखे तो हम पाते है की 1353.52% से इस कम्पनी ने अपने निवेशको को रिटर्न दिया है|
11262 के मार्किट cap से इस कम्पनी का ROE 15.14% है वही इस कम्पनी का डिविडेंड की बात करे तो 0.44%का डिविडेंड इस कम्पनी ने दिया है | डेब्ट to इक्विटी की बात करे तो हम पाते है 1.18 है | 52 वीक लो की बात करे तो हम पाते है की 141.65 की रेट से यह ट्रेड कर रहा था जबकि 52 वीक हाई की बात करे तो 553.95 की रेट से इस कम्पनी ने ट्रेड किया है | आज के डेट में 433.15 की रेट से यह ट्रेड कर रही है|
वही अगर प्रॉफिट की बात करे तो हम पाते है की दिसंबर तिमाही में 227 करोड़ का प्रॉफिt इस कम्पनी ने किया है वही सितम्बर 23 की बात करे तो 250 करोड़ का प्रॉफिट किया है जबकि मार्च 23 एवं जून 23 इस दोनों तिमाहि में इस कम्पनी ने सबसे कम 113 करोड़ एवं 159 करोड़ का प्रॉफिट किया है|
जरुरी सुचना
Moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
यह भी पढ़े :
- सिर्फ ₹20,000 की सैलरी में भी बन सकते हो करोड़पति! म्यूचुअल फंड का ये तरीका जानकर होश उड़ जाएंगे
- IPO Alert : Oswal Pumps Limited IPO जानिए प्राइस बैंड, लोट साइज, ओपनिंग डेट | Oswal Pumps Limited IPO Price Band, Lot Size, Opening Date
- GSTR-1 के Filing में आ रही है Error, जाने Tally Prime में कैसे ठीक करना है | Error Correction In GSTR-1 Filing Using Tally Prime
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने ये 3 Midcap Stocks देगा 50% तक का रिटर्न! से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम ये 3 Midcap Stocks देगा 50% तक का रिटर्न! ! से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|
Notice: शेयर बाजार में निवेश एक जोखिम भरा गतिविधि है। शेयर बाजार में निवेश करके आपको पैसा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। आपको केवल वही पैसा निवेश करना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले, आपको एक योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए