SIP हर वह भारतीय की भूख को मिटा सकता है जो अपने जीवन की रिटायर्मेंट प्लान को सुखद रूप से जीना चाहते है| जी हाँ दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे जानकारी देंगे जिसके जरिये आप आसानी से समझ पाएँगे की किस प्रकार आपको रिटायर्मेंट के लिए SIP के शुरुवात करनी जरुरी है |
SIP:
जैसे की आप सभी को पता है की म्यूच्यूअल फंड का एक भाग SIP के रूप में जाना जाता है | यदि आप म्तुअल फंड में निवेश करने के बारे नमे सोच रहे है तो इसे 2 रूप में निवेश कर सकते है पहला है लमसम के रूप में एवं दूसरा है sip के द्वारा | जी हाँ लेकिन दोनों के अपने अपने फायदे है चलिए जानते है | 15 साल में जुटाना चाहते हैं 2 करोड़ का फंड
लमसम के रूप में क्यों करे म्यूच्यूअल फंड में निवेश:
साथियों आप म्यूच्यूअल फण्ड में 2 रूप में निवेश करे सकते है उनमे से एक है लमसम| जी हाँ दोस्तों लमसम एक ईएसआई राशी होती है जिन्हें आप एक बार ही निवेश के लिए इस्तेमाल में लगा सकते है| जी हाँ दोस्तों मान लीजिये अओके पास 10000 रूपये है जिन्हें आप लमसम से रूप में लगाना चाहते है यदि आप 2000 के रूप में यदि 5 फंड को चुनते है एवं उसमे निवेश करते है एक बार में 10 या 15 वर्ष के लिए तो वह म्यूच्यूअल फंड में निवेश की लमसम पद्धति है जिसके द्वारा आप निवेश करते है|
SIP के रूप में क्यों क्लारे निवेश म्यूच्यूअल फंड में:
SIP यानि की सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जिसके द्वारा आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के यह दूसरी पद्धति है जिसके द्वारा आप निवेश कर सकते है अपने कमाई को ध्यान में रखते हुए| दोस्तों यदि आप निवेश के लिए SIP का सहारा लेते है तो आपको अधिक फायदा मिल सकता है लेकिन हर महीने में निवेश करने के लिए एक चिंता भी बनी रहेगी| जी हाँ यदि आप किसी फंड में sip के जरिये निवेश करने के बारे में सोच रहे है जो आप 10 वर्ष के लिए करना चाहते है तो उसके लिए आप 500 प्रति माह के हिसाब से यदि निवेश करते है तो एक वर्ष में आपको कम से कम 6000 का फंड बनेगा जो 10 वर्ष में 60,000 का फंड बन जाएगा| जबकि लमसम में जो 2000 आप निवेश किये होंगे वह फंड का मूल 20000 तक ही रहेगा| हालाँकि कंपाउंड का प्रभाव इस दोनों निवेश में मिलेगा|
प्रतिदिन के खर्चों का हिसाब करें:
जैसे जैसे दिन गुजरता जा रहा है हमारे रोजमर्रा के जीवन में खर्चे बढ़ते ही जा रहे है| अतः इस प्रतिदिन के खर्चे को यदि मध्यनजर रखते हुए निवेश के बारे में सोचे तो यह देख पाएँगे की आपको भी कुछ ऐसे निवेश की जर्य्रत है जो आपके खर्चो को मेनेज कर सकते है |यदि आप पुरानी पद्धति को अपनाते है, तो आपके निवेश किये हुए पैसे में सिर्फ कुछ ही अंश के रूप में ब्याज का प्रतिसद मिलने के चांस है जबकि म्यूच्यूअल फण्ड में जैसे जैसे आपके निवेश बढ़ते जाएँगे वैसे वैसे आपके ब्याज के ऊपर भी ब्याज मिलता रहेगा|
बच्चों की पढाई लिखाई और शादी के खर्चें:
दोस्तों रिटायर्मेंट के लिए तैयारी कौन नहीं करना चाहता है लेकिन उसके लिए क्या आपके पास पर्याप्त ज्ञान है जिसके जरिये आप आसानी से अपने बच्चो की पढ़ाई के लिए पैसे इकठ्ठा कर लेंगे जो आपके रिटायमेंट के बाद जरुरी होंगे | अतः ऐसे मौको के लिए आपको SIP की जरुरत परती है जिसके द्वारा आप आसानी से पैसे निवेश करते है छोटी छोटी राशी के रूप में जिसके बाद आप देख पाएँगे की जब आप रिटायर्मेंट होंगे आपके पास उतने पैसे हो जाएँगे की आपका बच्चा बिना चिंता के आसानी से पढ़ाई कर सकता है|
रिटायरमेंट के बाद आपके कुछ सपने हैं:
दोस्तों यदि आप रिटायर्मेंट के बाद अपने सपनो को जीना चाहते है यानि की यदि आप कही घूमना चाहता है या अपनी मनपसंद गारी लेना चाहते है अथवा आप यदि अपने लिए एक घर बनाना चाहते है तो इसी पैसे के लिए आपको कम से कम आज से ही अपने म्यूच्यूअल फंड की शुरुवात कर देनी चाहिए जैसे जरिये आप आसानी से अपने रिटायर्मेंट के बाद अपने सपनो को जी सकते है|
इमरजेंसी के लिए पर्याप्त फंड:
दोस्तों म्यूच्यूअल फंड एक एसा जरिया है जो आपको कई प्रकार से प्रोटेक्ट करने में आपकी मदद करता है | जी हाँ यदि आप 1000 प्रति माह के रूप में 10 वर्षो तक म्यूच्यूअल फंड मे निवेश करते है तो आप देख पाते है की 10 वर्ष के बाद कंपाउंड के सहारे आपका फण्ड 2 लाख के ऊपर पहुच गया है एवं अचानक आपको कुछ इमरजेंसी के लिए पैसे की जरुरत परती है तो आप उन पैसे को आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है | जिसके द्वारा आप आपातकाल के दौरान अपने पैसे को पा सकते है |
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
ये भी पढ़े:
- Retirment Plan: बस 10 साल में बनाएं रिटायरमेंट का फुलप्रूफ प्लान! जानिए कैसे करें सही एसेट एलोकेशन, जिससे उम्रभर ना हो पैसों की टेंशन
- Invest or Cash:60 हजार करोड़ कैश का रहस्य: इन्वेस्ट करो या कैश पर बैठो? जानिए सच्चाई जो आपके फैसले बदल देगी!
- CE Info Systems (MapmyIndia) : Targets 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 | CE Info Systems (MapmyIndia) के भविष्य के टारगेट्स
- सिर्फ ₹20,000 की सैलरी में भी बन सकते हो करोड़पति! म्यूचुअल फंड का ये तरीका जानकर होश उड़ जाएंगे
- IPO Alert : Oswal Pumps Limited IPO जानिए प्राइस बैंड, लोट साइज, ओपनिंग डेट | Oswal Pumps Limited IPO Price Band, Lot Size, Opening Date
300 रुपये की बचत में बनेगा 3 करोड़ का फंड:
यदि आप अपने रोजाना के खर्चे से 300 रूपये प्रति दिन के बचाते है एवं उन 300 रूपये को 30 दिन तक रखते है तो आप देख पाएँगे की 1 महीने के बाद आपके उस छोटे छोटे 300 रूपये मिलकर 15 हजार बन चुकी है जिसे आप महीने के अंत में SIP के रूप में निवेश कर सकते है |
यदि आप 15 हजार रूपये को 26 वर्ष तक निवेश करते है एवं उन पैसे से कम से कम 12% का भी रिटर्न मिलता है तो यह देख पाएँगे की आप 26 वर्ष के अंत तक आपके 15 हजार महीने के आपको 3 करोड़ तक का फंड बना देगी| जो की आज से 20 वर्ष बाद भी एक अच्छी रकम होंगी|
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने SIP से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह SIP आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम SIP से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|