Retirement Plan की बात करे तो हर कोई अभी इस कम उम्र में ही निवेश करने का प्लान बना चूका है, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अपने पैसे को अपने भविष्य के लिए बचाने का प्लान कर के रखा है | यूँ तो हम सब ही अपने अपने तरीके से भविष्य में पैसे बचाने के बारे में सोचते रहते है लेकिन बहुत कम ही ओते है जो पैसे बचा सकते है आज देखते है किस प्रकार से हम अपने Retirement Plan को अच्छे तरीके से प्लान कर सकते है|
रिटायरमेंट योजना(Retirement Plan):
बहुत से लोग यह यूँ कहे की नवयुवक अपने भविष्य के बारे में सोचकर अभी से निवेश कर रहे है, क्योंकि उन्हें अपने भविष्य की चिंता है | हालाँकि यह कहना गलत नहीं होगा की आज कल निवेश की पधात्ति में कई तरह के बदलाव दखने को मिलते है | लोग पूरी तरह से स्मार्ट बनते जा रहे है| आजकल लोग निवेश के लिए स्मार्ट पद्धति अपना रहे है या तो वह लोग म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है या फिर स्टॉक मार्किट में जिसके कारन उन्हें निवेश किये हुए पैसे में चक्र्व्रिधि का फायदा मिल सकता है|
कैसे बनाएं अच्छे निवेश की योजना:
एक अच्छा Retirement Plan अच्छा तभी कहा जाएगा जब आप अपने निवेश की पद्धति को एक बार नहीं बल्किन हर महीने लगातार निवेश करे | जी हाँ दोस्तों बहुत लोग होते है जो शुरुवात में अच्छे से निवेश करते है लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जाता है वैसे वैसे उनके नवेश में कमी या यूँ कहे तो लगातार नहीं हो पाते है|
सबसे पहले अपने इनकम के अनुसार आप निवेश करे क्योंकि जितने अधिक आप निवेश करेंगे उतने ही आपके इनकम पर प्रभाव पर्ने के असार होंगे अतः यदि आप एक अच्छा निवेश करना चाहते है तो अपने इनकम के अनुसार निवेश करे हर महीने छोटी छोटी रकम के रूप में निवेश करे ईएसआई रकम जिसके खोने का आपको किसी तरह का दुःख न हो | अतः यदि आपको लगता है की महीने का 2000 आपके लिए extra खर्चे के सामान है तो उन extra खर्चे को कम कर उन 2 हजार को निवेश करते रहे लगातार इससे आपके पैसे धीरे धीरे लेकिन लगातार ग्रो करते रहेंगे|
रिटायरमेंट की वित्तीय योजना:
यदि आप अपने भविष्य की योजना बना रहे है तो प्लानिंग के साथ करे इससे आपको कई प्रकार के सुविधा होंगे क्योंकि आप अपने पैसे को मेनेज कर पाएँगे | आप कितनी वर्ष में Retirement करना चाहते है उस हिसाब से आज से 20-25 वर्ष पहले कितनी महंगाई होगी उसी हिसाब से निवेश करे क्योंकि कल आपके समय के हिसाबी से महंगाई भी बढ़ते रहेंगी |
निवेश की समझ:
बहुत से लोगो को निवेश की समझ नहीं होने के कारन बहुत से लोग अपने पैसे को डूबा देती है अतः निवेश की पद्धति को समझे एवं निवेश करने से पहले अपनी समझ बुझ का प्रयोग करे उसके बाद निवेश करे | निवेश की समझ होना बहुत जरुरी है|
जरुरी सुचना
Moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
यह भी पढ़े :
- LIC Housing Finance: करने वाली है धमाका, जाने कब है खरिदना, क्या है 2025 से लेकर 2030 तक के टार्गेट्स | LIC Housing Finance: Time to Buy, Target 2025 to 2030
- Retirment Plan: बस 10 साल में बनाएं रिटायरमेंट का फुलप्रूफ प्लान! जानिए कैसे करें सही एसेट एलोकेशन, जिससे उम्रभर ना हो पैसों की टेंशन
- Invest or Cash:60 हजार करोड़ कैश का रहस्य: इन्वेस्ट करो या कैश पर बैठो? जानिए सच्चाई जो आपके फैसले बदल देगी!
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Retirement Plan: इस NPS में निवेश कर उठाएं हर महीने ₹2 लाख की Pension! से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम Retirement Plan: इस NPS में निवेश कर उठाएं हर महीने ₹2 लाख की Pension ! से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|
Notice: शेयर बाजार में निवेश एक जोखिम भरा गतिविधि है। शेयर बाजार में निवेश करके आपको पैसा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। आपको केवल वही पैसा निवेश करना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले, आपको एक योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए