Is mutual fund safe to invest, म्यूच्यूअल फंड में पैसे कब लगाए?, म्यूच्यूअल फंड क्या है हिंदी में?, म्यूच्यूअल फंड के नुकसान क्या है?, म्यूच्यूअल फंड के फायदे क्या क्या होते है?, म्यूच्यूअल फंड केलकुलेटर, म्यूच्यूअल फंड में ऑनलाइन निवेश कैसे करे?, म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करे?, म्यूच्यूअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest) यदि आप म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे है तो शायद आपके मन में यह डर होगा? तो आपका उत्तर है हां म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाना सेफ है लेकिन कैसे? चलिए जानते है म्यूच्यूअल फंड में कैसे आपके पैसे सेफ रहते है|
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है?(Is mutual fund safe to invest):
दोस्तों यदि आप म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानना चाहते है तो आपको यह जानना होगा की म्यूच्यूअल फंड क्या है एवं यह कैसे काम करता है? दोस्तों साधारण भाषा में यदि हम कहे तो म्यूच्यूअल फंड स्टॉक मार्केट का छोटा भाई है एसा आप मान सकते है | जिस प्रकार आओ सभी को पता है लोग स्टॉक मार्किट में पैसे लगाते है |
लेकिन यदि आपको स्टॉक मार्किट में पैसे लगाना नहीं आता है तो आप म्यूच्यूअल फंड के द्वारा अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है | यही पर यह सवाल उत्पन्न होता है की क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? | Is mutual fund safe to invest? अगर नहीं तो इससे कैसे बचे? चलिए दोस्तों इसे समझते है|
म्यूच्यूअल फंड क्या है?(What is mutual fund):
दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड एस प्रकार का एसा तरीका है जिसके द्वारा आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है| यह सामान्यतः पैसे इन्वेस्ट करने का एक तरीका है जिसके द्वारा आप स्टोक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते है परन्तु सीधे तौर पर नहीं किसी के द्वारा| सामान्यतः यह काम पहले एजेंट करते थे लेकिन अब app के द्वारा बरी ही आसानी से हो जाते है, बिना किसी कमिसन के |
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करे |
म्यूच्यूअल फंड कैसे काम करता है?(How does mutual funds works):
दोस्तों क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? | Is mutual fund safe to invest? इस प्रकार के प्रश्न उन्ही को परेशान करते है जिन्हें यह मालूम नहीं होता है की म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है ?
दोस्तों म्यूच्यूअल फंड एक प्रकार का फंड होता है जिसे की एक मेनेजर मैनेज करता है | वह मेनेजर का यही काम होता है की उसके अन्दर जितने भी फंड्स होते है उन्हें ठीक से मेनेज करे| यह फंड मेनेजर आपके इन्वेस्ट किए गए पैसे को उन फंड्स में लगता है जो आने वाले समय में आपको लाभ प्रदान कर सकते है | एवं इन फंड मेनजर को विशेष रूप से इन्ही कामो के लिए रखा जाता है| इस प्रकार आपका पैसे इन्वेट्स किया जाता है|
यह फण्ड मनेजर आपके पैसे को कई तरह से म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करते है ताकि मार्केट के गिरने पर भी आपके पैसे को ज्यादा प्रभाव नहीं परे एवं आपका पैसा सुरक्षित हो|
फण्ड मनेजर कौन होते है इन्हें कौन काम देता है:
फंड मेनेजर का काम होता है आपके फंड को मेनेज करना यह एक विशेष व्यक्ति होता है जो आपके इन्वेस्ट किये गाए पैसे को म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से कई तरह के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करते है | इन्हें विशेष रूप से इन्ही कामो के लिए रखा जाता है|
प्रत्येक फंड्स के पास अपना एक फंड मेनेजर होता है यानि की यदि आप SBI में इन्वेस्ट करना चाहते है तो SBI के पास अपना फंड मनेजर होता है जो आपके पैसे को कहा, किस फंड में एवं कितना लगाना चाहिए यह तय करता है | लेकिन यह उस समय लागु होता हो जब आप SIP के रूप में किसी प्रकार का म्यूच्यूअल फंड लेते है तो उस दौरान आपका फंड मेनेजर आपके इन्वेस्ट किये गाए SIP को मेनेज करते है |
दोस्तों म्यूच्यूअल फंड किसी प्रकार का रोकेट विज्ञान नहीं है जो किसी को समझ में नहीं आएगा| आपके सारे प्रश्न का उत्तर देने के लिए हमने यह पोस्ट आपके लिए तैयार किया है |
हमारे टेलेग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे | Join telegram |
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने पर पैसा डूबता नहीं है:
नहीं, यदि आपने सावधानी से इन्वेस्ट नहीं किया तो म्यूच्यूअल फंड में आपका पैसा डूब सकता है |
दोस्तों हम सभी को पता है की म्यूच्यूअल फंड एक तरह से एसा स्कीम है जो आपके पैसे को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करता है| यह किसी विशे फंड मेनेजर के द्वारा संचालित किया जाता है| यही पर यह सवाल उत्पन्न होता है की क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest)? तो जवाब है हा |
दोस्तों जब भी आप किसी म्यूच्यूअल फंड में अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है तो उस फंड मेनेजर को आपके पैसे को सेफ रखने की जिम्मेदारी दी जाती है उसका काम ही होता है की आपके पैसे को सलामत रखे | यद्यपि आप लोगो को पता है की म्यूच्यूअल फंड स्टॉक मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करते है | एवं यदि मार्किट अचानक से कभी ख़तम हो जाए तभी आपका पैसा डूब सकता है एवं इसके होने के आसार 5% से भी कम होते है| यह तभी संभव है जब या तो दुनिया तबाह हो जाए अथवा भारत रातो रात गायब हो जाए |
क्या म्यूचुअल फंड में आपका पैसा शून्य हो सकता है? | क्या म्यूचुअल फंड में लगा हुआ पैसा 0 भी हो सकता है?
दोस्तों यदि आप इस प्रकार से सवाल खोज रहे है तब शायद आपके मन में यह सवाल जरुर उत्पन्न होता होगा की क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest)? यदि हा तो यह आर्टिकल आपके लिए है| दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है म्यूच्यूअल फंड वोलेटाइल होता है इसमें आप कभी भी अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है या फिर चाहे तो आप कभी भी अपने पैसे उठा सकते है |
यदि आपको लगे की आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसे किसी ऐसे फंड में इन्वेस्ट हो चूका है जिसके ग्रोथ के असार बहुत कम है या आपका पैसा डूब सकता है | तो उस दौरान यदि आप किसी app के जरिये म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट किया है तब आप आसानी से अपने पैसे को withdraw कर सकते है | अपने पैसे को withdraw करने में आपको 30 मिनट से भी कम का समय लगेगा एवं 24-48 घंटे के अन्दर आपका पैसे आपके उसबैंक account में आ जाएगा जिसके जरिये आपने अपने पैसे को इन्वेस्ट किया था |
तो यदि आपके मन में यह सवाल है की क्या म्यूच्यूअल फंड में आपके पैसे 0 हो सकते है तो जवाब है हाँ हो सकते है एसा मुमकिन है लेकिन 5% से भी कम के असार होते है इसका सबसे अच्छा जरिया है जब भी आपको लगे आपका पैसा असुरक्षित है तब आप आसानी से उन पैसे को अपने बैंक account में withdraw कर सकते है|
क्या म्यूचुअल फंड कंपनी हमारा पैसा लेकर भाग सकती है:
यदि आप यह प्रश्न पूछ रहे है तो तकनिकी रूप से यह मुमकिन है | म्यूच्यूअल फंड कंपनी आपके पैसे लेकर भाग सकती है |
परन्तु हर कम्पनी अपने रूप में व्यापार करने के लिए मार्केट में उतरती है | हर कंपनी जिसमे आप इन्वेस्ट करते है अधिकारिक रूप से आप उस कम्पनी के पार्टनर के रूप में रहते है तथा वह कम्पनी जितनीअच्छी तरह से बिज़नस करेगी आपका एवं कम्पनी दोनों का भला होता रहेगा |
अतः आपके प्रश्न के मुताबिक़ यह मुमकिन है कोई कम्पनी आपके म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट किये हुए पैसे लेकर भाग सकती है यह तकनिकी रूप से मुमकिन है|
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करे |
क्या म्यूचुअल फंड सरकारी उपक्रम हैं और इसमें निवेश करना सुरक्षित है या नहीं?
दोस्तों जहा तक हमारे रिसर्च की बात है हमारे रिसर्च के मुताबिक किसी भी प्रकार का म्यूच्यूअल फंड सरकारी उपक्रम नहीं होता है | सरकार द्वारा सिर्फ सरकारी बांड्स होते है जिसमे लोग अपने अपने पैसे इन्वेस्ट करते है |
अतः यदि आप किसी प्रकार का म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते है तो हमेशा यह याद रखे की हर म्यूच्यूअल फंड RBI के गाइड लाइन के हिसाब से चलते है | अतः वही कम्पनी म्यूच्यूअल फंड के द्वारा लोगो से अपने पोर्टल के थ्रू इन्वेस्ट करा सकता है जिन्हें RBI के नियमो का पालन किया हो|
मेरे पैसे को म्यूचुअल फंड में रखने का आदर्श समय क्या है?
दोस्तों वैसे तो जब से भारत में इन्टरनेट का आगमन हुआ है सब कोई youtube के जरिये साड़ी जानकारी हासिल कर पा रहे है | वैसे शायद आपको नहीं पता होगा म्यूच्यूअल फंड में पैसे रखने का आदर्श समय क्या है? तो दोस्तों हम आपको बताना चाहते है की म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाने का आदर्श समय है जब मार्किट गिरा हुआ हो|
अर्थात हर वर्ष एक एसा समय आता है जब मार्किट एकदम गिर जाता है अथवा कोई एसी घटना जैसे कोरोना नामक महामारी ने मार्केट को एकदम से गिरा दिया था इस प्रकार के समय मार्किट में इन्वेस्ट करना काफी अच्छा माना जाता है|
क्या म्यूचुअल फंड में पैसे लगवाने की कमीसन मिलती है?
अधिकारिक रूप से म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाने पर किसी इन्वेस्टर को सीधे तौर पर पैसे या कमिसन देने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन जब भी आप किसी 3rd पार्टी के जरिये म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करते है तब वह व्यक्ति आपके पैसे से कुछ कमिसन के रूप में लेता है |
यदि आप किसी एजेंट के जरिये म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते है तब आपको कमिसन के रूप में कुछ पैसे देने परते है| परन्तु यदि आप किसी app के जरिये सीधे इन्वेस्ट करते है तब उस दौरान आपको किसी भी प्रकार के कमिसन देने की आवश्यकता नहीं परती है|
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करे |
म्यूचल फंड में पैसे निवेश करने से पहले एक निवेशक को किन-किन जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है?
दोस्तों म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले आप सभी को कुछ बातो का ध्यान देना आवश्यक है
- दोस्तों म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले आप इसके बारे में थोरा रिसर्च कर ले|
- कभी भी किसी एक फंड में इन्वेस्ट करने से बचे|
- अपने पोर्टफोलियो को diversify करे, अर्थात अपने पैसे को diversify म्यूच्यूअल फंड में लगाने के बारे में सोचे|
- उतना ही इन्वेस्ट करे जितना लोस आप झेल सकते है |
- किसी भी एक फंड में इन्वेस्ट करने के बजाय छोटी छोटी राशी के रूप में कई तरह के म्यूच्यूअल फंड में रखे|
- यदि आप रिस्क नहीं लेना चाहते है तो high रिस्क म्यूच्यूअल फंड जैसे स्माल cap में इन्वेस्ट करने से बचे |
- यदि आप सेफ रहना चाहते है तो ऐसे फंड में इन्वेस्ट करे जिसमे return सालाना 5-10% का हो|
- किसी भी म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले उसके होल्डिंग की जानकारी इकठ्ठा कर ले ताकि आपके पैसे कहा इन्वेस्ट है उसकी जानकारी आपको हो एवं बाद में आपके पैसे डूबने से बच सकते है |
- हर म्यूच्यूअल फंड का पिछला परफॉरमेंस चेक कर ले
- हर फंड में कितने चार्जेज है सबको केलकुलेट कर ले|
- ऐसे फंड जिसका return FD से कम हो तो इस प्रकार के फंड में इन्वेस्ट का करे|
- किसी भी फंड में इन्वेस्ट करने से पहले उसके LEQUIDITY चेक कर ले ताकि यह पता रहे की आप जो फंड खरीद रहे है उसके BUYERS या SELLERS है या नहीं ताकि जरुरत परने पर आप आसानी से खरीद या बेच सकते है |
- किसी भी म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले use शोर्ट टर्म के लिए बही बल्कि लॉन्ग टर्म के लिए निवेस करे ताकि आपको चक्र्व्रिधि ब्याज यानि COMPOUNDING का फायदा मिलता रहे|
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करे |
म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे कमाते हैं?
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest)? यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा की म्यूच्यूअल फंड से पैसे कैसे कमाते है ? जैसे की आप सभी को पता है की म्यूच्यूअल फंड एक प्रकार से स्टॉक मार्केट से पैसे कमाते है जिसे किसी फंड मेनेजर द्वारा संचालित किया जाता है|
मन लीजिये आपके फंड मेनेजर ने आपके पैसे से एक शेयर खरीदा जिसका दाम 2008 में 500 था लेकिन वही शेयर 2023 में 3500 के रेट पर चल रहा है अर्थात यदि आप उस शेयर को बेचेंगे तो आपको 3000 का प्रॉफिट मिलेगा | इस प्रकार म्यूच्यूअल फंड काम करते है |
ठीक इसके विपरीत यदि अपने कोई फंड 2008 में 500 में ख़रीदा एवं अभी 2023 में उसका दाम 200 है इसका मतलब आप 300 रूपये घाटे में है| अर्थात म्यूच्यूअल फंड मार्केट पर निर्भर करता है यानि जिस फंड में आपने पैसे लगाए है उसका परफोर्मेंस कैसा चल रहा है |
FAQ(क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest)?)
कौन-कौन से म्यूच्यूअल फंड सही हैं, क्या मयूचल फंड में पैसे लगाना सही होगा?
ANS: यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप LARG CAP एवं MULTI CAP के तरफ देख सकते है | रही बात म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाने की तो हा म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाना सही है |
क्या म्यूचुअल फंड दिवालिया हो सकते हैं?
ANS: जी हाँ यदि आपने सूझ बुझकर निवेश नहीं किया तो म्यूच्यूअल फंड दिवालिया हो सकते है |
कौन-कौन से म्यूच्यूअल फंड सही हैं, क्या मयूचल फंड में पैसे लगाना सही होगा?
ANS: यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप LARG CAP एवं MULTI CAP के तरफ देख सकते है | रही बात म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाने की तो हा म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाना सही है |
क्या म्यूचुअल फंड्स पर ब्याज और लाभ दैनिक, मासिक, साप्ताहिक या वार्षिक रूप से चक्रवर्ती होते हैं? क्यों?
ANS: जी हाँ म्यूच्यूअल फंड में लाभ दर चक्रवर्ती ब्याज के रूप में होते है | क्योंकि यदि आपने की फंड को 100 रूपये में ख़रीदा एवं 5 वर्ष के बाद उसकी कीमत हुई 200 रूपये तो आपको ब्याज उस बढ़ी हुई कीमत के ऊपर यानि 200 के ऊपर मिलते रहेंगी नाकि 100(खरीदने वाला वेल्यु) के ऊपर |
म्यूच्यूअल फंड निवेशक की मृत्यु हो जाये तो पैसा कैसे निकालेंगे?
ANS: यदि म्यूच्यूअल फंड निवेशक की अकस्मात् यानि अचानक मृत्यु हो जाती है तो निवेश किये गए पैसे उसके नोमेनी धारक निकाल सकते है जिसका नाम म्युचुअल फंड निवेसक निवेश करने से पहले दिया था| वह परिवार का कोई भी शदश्य हो सकता है |
kya mutual fund dividend deta hai?
ANS:म्यूचुअल फंड की स्कीम तभी डिविडेंड का एलान करती है, जब उसे अपने पोर्टफोलियो से कोई मुनाफा होता है | फंड मैनेजर शेयरों को खरीद बिक्री करता है, जिससे पोर्टफोलियो को मुनाफा होता है, उस कंडीशन में कम्पनी म्यूच्यूअल फंड डिविडेंड देता है |
म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने के लिए क्या बैंक में खाता होना आवश्यक है?
ANS: जी हाँ हर म्युचुअल फंड निवेशक के लिए बैंक में खता होना अनिवार्य है|
कौन सा बेहतर है, 8% के साथ एक निश्चित जमा या म्यूचुअल फंड?
ANS: दोस्तों यदि आप हमारी राय जानना चाहते है तो हमारे हिसाब से म्युचुअल फंड के साथ जाना | क्योंकि आने वाले समय में यह आपको चक्रवृति के रूप में लाभ देंगे |
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest से जुरे अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest)? से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सेफ है? (Is mutual fund safe to invest)? आर्टिकल पसंद आया होगा।
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करे |