IREDA Share जब से लांच हुआ है सभी निवेशक बहुत उत्शुख है क्योंकि उन्हें लग रहा है की IREDA Share उन्हें अच्छा रिटर्न दे सकते है | हालाँकि पिछले महीने सरकार के बजट के एलन के बाद से इस स्टॉक में काफी तेजी देखि गई थी | लेकिन यह अपनी निरंतरता नहीं बना सकी कारन है की 52 वीक हाई के दौरान लगभग 215 की रेट से यह ट्रेड हो रहा था लेकिन अब इस IREDA Share में काफी गिरावट देखने को मिल रही है| Penny Stock में होंगी 80% तक की कटौती
IREDA Share Decline Share:
26 फ़रवरी के डेट में इस स्टॉक में काफी गिरावट देखने को मिल रही है | क्योंकि IREDA Share की रेट 151.50 की रेट से ट्रेड कर रहा था | आज जब मार्केट ओपन हुआ तब इसके शेयर में और अधिक गिरावट देखने को मिल क्योंकि शुक्रवार को मार्किट बंद होने से पहले यह शेयर 159 के करीब तट्रेड कर रहा था लेकिन आज सुबह बाजार ओपन होते ही इसकी कीमत में और अधिक गिरवट देखने को मिल रागही है |
29 नवम्बर 2023 को इसका आईपीओ लांच होने के बाद इसकी रेट ₹32 थी एवं, उसी में यह शेयर ट्रेड कर रहा था, धीरे धीरे निवेशक इसमें निवेश करने लगे एवं इस अच्छा रिटर्न देने लगा था लेकिन बीते कुछ समय से इसमें भरी गिरवट देखने को मिली है| आज के हिसाब से todays low 151.50 एवं todays हाई 162.05 जताई जा रही है|
Market Experts’ Opinions:
एक्सपर्ट का मानना है की आन वाले समय में यह IREDA Share काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है | यह निवेशक इसमें निवेश करना चाहते है तो 151 के करीब अगर इसका रेट रहे तो इसे खरीद के होल्ड करने की बात कहगी गई है| लॉन्ग टर्म के लिए यदि कोई निवेशक इसमें निवेश करना चाहते है तो अपनी समझदारी से इसमें निवेश करे|
पिछले 3 माहि का Results:
इस कम्पनी का कुल मार्केट cap 42843 है जबकि इसका ROE 11.56% मणि गई है वही इस कम्पनी की डेब्ट तो इक्विटी की बात करे तो 8.01 है | 52 वीक लो की बात करे तो इसकी कीमत मात्र 50 रथी जबकि 52 वीक हाई की बात करे तो इसकी कीमत 214.80 मानी गई है |
पिछले तिमाही में इस कम्पनी ने अच्छा बिज़नस किया था इसकी पिछले तिमाही का रेवेन्यु 1253 करोड़ का था जबकि प्रॉफिट की बात करे तो 336 करोड़ की थी| वही अगर सितम्बर के प्रॉफिट की बात करे तो २८५ करोड़ तक ही यह कम्पनी हाशिल कर पाई थी|
जरुरी सुचना
Moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
यह भी पढ़े :
- Retirment Plan: बस 10 साल में बनाएं रिटायरमेंट का फुलप्रूफ प्लान! जानिए कैसे करें सही एसेट एलोकेशन, जिससे उम्रभर ना हो पैसों की टेंशन
- Invest or Cash:60 हजार करोड़ कैश का रहस्य: इन्वेस्ट करो या कैश पर बैठो? जानिए सच्चाई जो आपके फैसले बदल देगी!
- CE Info Systems (MapmyIndia) : Targets 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 | CE Info Systems (MapmyIndia) के भविष्य के टारगेट्स
- सिर्फ ₹20,000 की सैलरी में भी बन सकते हो करोड़पति! म्यूचुअल फंड का ये तरीका जानकर होश उड़ जाएंगे
- IPO Alert : Oswal Pumps Limited IPO जानिए प्राइस बैंड, लोट साइज, ओपनिंग डेट | Oswal Pumps Limited IPO Price Band, Lot Size, Opening Date
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने IREDA Share भारी गिरावट से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह IREDA Share भारी गिरावटआर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम IREDA Share भारी गिरावट से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|
Notice: शेयर बाजार में निवेश एक जोखिम भरा गतिविधि है। शेयर बाजार में निवेश करके आपको पैसा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। आपको केवल वही पैसा निवेश करना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले, आपको एक योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए