Defense Share की बात करे तो इस प्रकार के शेयर हमारे देश के डिफेन्स क्षेत्र में काम करते है| जैसे की आप सभी को पता है की हमारे देश के बजट का एक बहुत बरा हिस्सा हमारे देश के डिफेन्स क्षेत्र को दिया जाता है | वैसे इस प्रकार के Defense Share को सेफ माना जाता है क्योंकि सरकार का निवेश भी इस प्रकार के के स्टॉक में होते है लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा की जब सरकार इस प्रकार के फण्ड में निवेश की घोषणा करे तब ही इस प्रकार के फंड में अपने पैसे निवेश करे| चलिए देखते है वह कौन सा Defense Share है जो आसमान छु रहा है वैसे रेलवे के जगत में भी ऐसे 3 स्टॉक है जिन्हें आपको देखना चाहिये |
Defense Share:
Defense Share की जब भी हम बात करते है तो हमे समझ में आ जाता है की हम हमारे देश के उस जगत की बात कर रहे है जो हमारे देश की सुरक्षा करते है उन्हें सशक्त बनाने की बात हम कर रहे है| आइये देखते है वह कौन सा Defense Share है जिसके कारन ख़ुशी से झूम उठे निवेशक! यह डिफेंस शेयर का भाव छूने लगा आसमान|
Mazagon Dock शेयरों में तेजी की मास्टरस्ट्रोक:
Mazagon Dock कंपनी इ स्थापना 1934 में हुई थी इसके संस्थापक का नाम संजीव सिंघल है| जिन्होंने Mazagon Dock Shipbuilders Limited के नाम से इस कंपनी की स्थापना की थी| इस कंपनी की शेयरहोल्ड पेटर्न की यदि हम बात करते है तो यह कम्पनी अपना ज्यादा बिज़नस प्रमोटर्स के द्वारा करता हा 84% के करीब यह कंपनी अपना बिज़नस प्रमोटर्स के साथ करता है| साथ ही साथ फोरेन संस्था के साथ भी यह बिज़नस करते है |
Mazagon Dock शेयरों में तेज उड़ान:
Mazagon Dock के स्टॉक की डिमांड तब बढ़ी जब सरकार ने इस प्रकार के फंड में निवेश करने की घोषणा की थी| पिछले 5 वर्ष का यदि हम डाटा देखते है तो 5 वर्ष पहले इस स्टॉक की कीमत सिरद 170.80 थी जो आज के डेट में 2210 के करीब है|इससे यह मालूम होता है की यह Defense Share लगभग 2000% के रिटर्न दिया है | आज से 5 वर्ष पहले यदि किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक में 1 लाख निवेश किया होता तो 2000% ग्रोथ को देखते हुए आज के डेट में वह 1 करोड़ से भी ज्यादा का मालिक हो चूका होता| यह कहना गलत नहीं है की जिसने इस फंड में निवेश किया है वह यक़ीनन मालामाल हुआ है|
डिफेन्स स्टॉक्स में बढ़ती तेजी:
जब से भारत की मौजूदा सरकार ने इस प्रकार के Defense Share में निवेश करने के बारे में घोषणा किया है तब से इस प्रकार के शेयर में निवेश करने की धूम मची हुई है | आप mazagon dock के शेयर को भी एख सकते है जिसने बहुत कम समय में अपने निवेशको को अच्छा खाशा रिटर्न दिया है|
इस कम्पनी का मार्किट को 45 हजार करोड़ के करीब है जबकि इसका ROE 24.52% दिखाया जा रहा है | सिर्फ 2023 में इस कंपनी ने 4760 करोड़ का नेट प्रॉफिट किया है|जबकि 2022 में यह राशी 3858 करोड़ थी| इस स्टॉक की पिछले 52 वीक की यदि हम बात करते है तो यह देख पाते है की 52 WEEK LOW इसकी कीमत मात्र 612 रूपये थी जबकि 52 WEEK HIGH की बात करे तो 2492 के रेट से इसकी कीमत रही है |
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
यह भी पढ़े :
- Retirment Plan: बस 10 साल में बनाएं रिटायरमेंट का फुलप्रूफ प्लान! जानिए कैसे करें सही एसेट एलोकेशन, जिससे उम्रभर ना हो पैसों की टेंशन
- Invest or Cash:60 हजार करोड़ कैश का रहस्य: इन्वेस्ट करो या कैश पर बैठो? जानिए सच्चाई जो आपके फैसले बदल देगी!
- CE Info Systems (MapmyIndia) : Targets 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 | CE Info Systems (MapmyIndia) के भविष्य के टारगेट्स
- सिर्फ ₹20,000 की सैलरी में भी बन सकते हो करोड़पति! म्यूचुअल फंड का ये तरीका जानकर होश उड़ जाएंगे
- IPO Alert : Oswal Pumps Limited IPO जानिए प्राइस बैंड, लोट साइज, ओपनिंग डेट | Oswal Pumps Limited IPO Price Band, Lot Size, Opening Date
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Defense Share से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Defense Share आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम Defense Share से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|