Mutual Fund-1000 रुपये महीने की SIP से बना सकते है 31 लाख तक का फण्ड कैसे? जानिए पूरा प्रोसेस

Rate this post
Join our channel

Mutual Fund1000 रुपये महीने की SIP,म्यूच्यूअल फंड,पैसे से पैसे कैसे बनाए,कम निवेश में अधिक return कैसे पाए,एस आई पी क्या है?, म्यूच्यूअल फंड क्या है,1000रूपये निवेश कर लाखो कैसे कमाए?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

Mutual Fund Sip:

दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते है की SIP यानि (सिस्टेमेटिक इन्वेटमेंट प्लान) क्या है? दोस्तों SIP म्यूच्यूअल फंड का एक एसा स्कीम(एक तरह से कहना) है जिसके द्वारा आप अपनी मनपसंद फंड में जितना चाहे उतना निवेश कर सकते कम रिस्क के| जी हाँ दोस्तों इसमें कम रिस्क इन्वोल्व होता है|

जिन व्यक्तियों के लिए म्यूच्यूअल फंड बिलकुल नया है, उनके लिए यह एक आशान तरीका है | इसके SIP के जरिये आप Mutual Fund 1000 रुपये महीने की SIP से लाखो रूपये तक का फंड बना सकते है|

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करे

आपको किसी भी app के जरिये एक KYC अपडेट करनी होती है, जिसके जरिये आप अपना account को एक्टिवेट करना होता है| बस फिर क्या जितनी राशी, जिस म्यूच्यूअल फंड स्कीम में लगाना चाहते है आप उतनी राशी को सेलेक्ट कर ले बस फिर आपके दिए गए account से उस SIP में प्रत्येक महीने पैसे निवेश होते रहेंगे| या यूँ कहे तो आपके फंड में जमा होती चली जाएगी|

SIP से मिलता है काम्पऊँडिंग का फायदा:

यदि आप 25 की उम्र में SIP की शुरुवात करते है फिर भले ही आप छोटी छोटी राशी क्यों न निवेश करे पर यदि आप उन छोटी छोटी राशी को लॉन्ग टर्म तक इन्वेस्ट करे तो आप देखेंगे की 10-15 शालो में आपने अच्छा खाशा फंड इकठ्ठा कर लिया है| यहाँ आपके पैसे के ऊपर ब्याज मिलने वाले पैसे के ऊपर भी ब्याज मिलता है अर्थात यदि अपने 500 रूपये जमा किया और यही 500 रूपये 10 शालो में 1500 बन जाता है तो अगले 15 शालो में जो ब्याज मिलेगा वह 1500 के ऊपर यानि आपके बढे हुए ब्याज 1000 के ऊपर भी आपको ब्याज मिलेगा| इस तरह आपको चक्र वृधि का फयदा उठा सकता है इसके जरिये आपका पैसा कंपाउंड इफ़ेक्ट के रूप में बढेगा|

1000 रुपये महीने की SIP:

जैसे की आप सभी को मालूम है की म्यूच्यूअल फंड में कई तरह के स्कीम होते है, जहा लोग अपने-अपने हिसाब से फंड का चुनाव करते है अपने जरुरत एवं अपने रिस्क को देखते हुए| मान लेते है आपके लिए म्यूच्यूअल फंड एकदम नया है, एवं आप एकदम कम रिस्क वाले फंड में इन्वेस्ट करना चाहते है | ऐसे में आप यदि महीने का Mutual Fund 1000 रुपया निवेश करे एवं प्रति वर्ष 10% रिटर्न का देखे तो आप अपने SIP केलकुलेटर में देख पाएँगे की 25 वर्ष में अपने 13 लाख की फंड बना ली है |

12 फीसदी रिटर्न पर मिलेगा 20 लाख :

वैसे यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है एवं आपको नहीं पता है की कितना रिटर्न मिलता है तो आप अपने किसी दोस्त से पुच सकते है जो म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानकारी रखता है| दोस्तों यदि आपने 25 वर्ष की आयु में 1000 प्रति माह के रूप में निवेश करते है अगले 25 वर्ष के लिए, एवं यदि आपको 12 फीसदी रिटर्न भी मिले तो अप देख पाएँगे की आपके 50 वर्ष की आयु तक अपने 19-20 लाख तक का फंड बना लिया है|

15 फीसदी रिटर्न से मिलेगा 32 लाख:

मान लीजिये आपने किसी ऐसे फंड में पैसे को निवेश किया है जिसमे रिटर्न 18-25 फीसदी होती है | जैसे small cap fund या फ्लेक्सी cap फंड ऐसे फंड में कभी कभी 25-30 फीसदी का रिटर्न भी मिलता है लेकिन हम यहाँ साधारण तौर पर 15 फीसदी रिटर्न को देखते है| यदि आप टोटल 15 फीसदी रिटर्न की माने तो 25 वर्ष तक आपकी टोटल निवेश किया हुआ पैसे होंगे 3 लाख जबकि आपका ब्याज होगा लगभग 29 लाख के करीब | यदि आप 29+3 करते है तो आप देख पाएँगे की आपका फंड 32 लाख के करीब हो चूका है जिसमे कंपाउंड का प्रभाव होता है |

ऐसे फंड जो 10 शालो में दिए 20-25 फीसदी return:

Kotak Small Cap Fund Direct PlanGrowth
DSP Small Cap FundDirect PlanGrowth
Nippon India Small Cap FundDirect PlanGrowth
Franklin India Smaller Companies FundDirect PlanGrowth

सूचना:

दोस्तों हम आपको या सूचित करना चाहते है की यह आर्टिकल रिसर्च एवं जानकारी के आधार पर बनाया गया है| हम किसी भी विशेष को किसी प्रकार की म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट,अथवा SIP से जुरे सलाह नहीं दे रहे है | यदि आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए है तो आप अपना निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेन न भूले|

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करे

FAQ:

1.1000 रुपये महीने की SIP कर कैसे कमा सकते है लाखो

उत्तर : जी हाँ, यदि आपने सही फंड का चुनाव किया एवं लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया तो आप लाखो कमा सकते है |

2.म्यूच्यूअल फंड में 1000 पर महीने की एसआईपी से 30 सालों में कितने पैसे जमा होंगे व उस पर कितना रिटर्न मिल सकता है एक अच्छे फंड में निवेश करने पर?

उत्तर: साधारण तौर पर 15 फीसदी रिटर्न को देखते है| यदि आप टोटल 15 फीसदी रिटर्न की माने तो 25 वर्ष तक आपकी टोटल निवेश किया हुआ पैसे होंगे 3 लाख जबकि आपका ब्याज होगा लगभग 29 लाख के करीब | यदि आप 29+3 करते है तो आप देख पाएँगे की आपका फंड 32 लाख के करीब हो चूका है जिसमे कंपाउंड का प्रभाव होता है |

3.मैं 1000 रुपये मासिक का “सिप” 5 वर्ष की अवधि के लिए करवाना चाहता हूँ, किस आधार पर कौन सा प्लान अच्छा रहेगा?

उत्तर: अपने एडवाइजर की सलाह ले| फंड का पिछला रिकॉर्ड देख ले |

4.क्या मैं SIP में रोजाना 100 रुपये निवेश कर सकता हूँ?

उत्तर: जी नहीं, म्यूच्यूअल फंड की शुरुवात कम से कम 500 रूपये से शुरू होती है जहा तक हमारी जानकारी है |

5.एसआईपी कम से कम कितने दिनों के लिए होती है?

उत्तर: यह आपके ऊपर निर्भर होता है अप अपने हिशाब से इसका चयन कर सकते है| लेकिन लॉन्ग टर्म की निवेश के बारे में सोचे इससे return अच्छी मिलती है|

6.1000 रुपए के निवेश को एक करोड़ बनाने में कितना समय लगेगा और यह निवेश कहाँ किया जाना चाहिए?

उत्तर: कम से कम 70-80 वर्ष | अपने एडवाइजर की सलाह ले|

अंतिम शब्द:

तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Mutual Fund ? से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Mutual Fund? आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को जिओं करना न भूले|

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करे
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment