Midcap Mutual Funds की अगर हम बात करते है तो हम यह देख पाएँगे की इस म्यूच्यूअल फण्ड ने आपको पैसे तो बना देंगे लेकिन इस तरह के फंड में निवेश करने से आपको थोरा रिस्क उठाना तो परता है| दोस्तों मिड कैप म्यूच्यूअल फंड हमेशा से उस तरह के फंड होते है जिसमे रिटर्न तो आपको अच्छा मिलने के चांस होते है लेकिन रिस्क का मात्रा बढ़ जाती है|
आप में जिन जिन लोगो ने म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया होगा या जानकारी रखते होंगे उन्हें यह मालूम होता है म्यूच्यूअल फंड बहुत सारे भाग में बाते होते है जिसमे से हाइब्रिड,मिड cap small cap,लार्ज कैप इत्यादि कई अन्य तरह के फंड होते है | इस प्रकार के फंड में रिस्क होता है जो आपको अधिक रिटर्न देते है|
Top 5 Midcap Mutual Funds:
चलिए देखते है वो कौन Top 5 Midcap Mutual Funds है जिन्होंने अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है|
Kotak Emerging Equity Fund:
इस फंड की बात करे तो यह एक हाई रिस्क फंड के अंतर्गत आते आते है| जिसमे यदि आप निवेश करना चाहते है तो कम से कम 100 से अपने SIP की शुरुवात कर सकते है जबकि यदि आप लमसम की बात माने तो कम से कम 1000 से आप लमसम के रूप में निवेश कर सकते है| टोटल फंड के साइज़ की बात करे तो 38519 करोड़ का फंड है |
दोस्तों पिछले 1 महीने में 0.85% के हिसाब से रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 वर्ष की यदि हम बात करते है तो यह देख पाते है की 34.38% के हिसाब से रिटर्न दिया है वही अगर पिछले 3 वर्ष में 26.58% के हिसाब से रिटर्न दिया है वही पिछले 5 वर्ष का रिटर्न देखते है तो हम पाते है की 23.85% के हिसाब से यह रिटर्न दिया है|
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund:
इस फंड की यदि बात करते है तो हम देख पाते है की यह एक हाई रिस्क फंड है,इसका मार्केट cap पिछले फंड की तुलना में बहुत बरा है 56,032 का फंड साइज़ है जबकि इसमें यदि आप निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो यह देख पाएँगे की 1000लमसम के रूप में निवेश कर सकते है जबकि SIP करने का यदि सोचे है तो 100 से इसकी शुरुवात कर सकते है|
दोस्तों इसकी भी पिछले 1 महीने में 3.59% के हिसाब से रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 वर्ष की यदि हम बात करते है तो यह देख पाते है की 49.28% के हिसाब से रिटर्न दिया है वही अगर पिछले 3 वर्ष में 32.05% के हिसाब से रिटर्न दिया है वही पिछले 5 वर्ष का रिटर्न देखते है तो हम पाते है की 23.85% के हिसाब से यह रिटर्न दिया है| जो की एक अच्छा रिटर्न है|
Edelweiss Mid Cap Fund:
यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसमे यदि आप निवेश के बारे मे सोच रहे है तो कम से कम 100 से इसकी sip की शुरुवात कर सकते है जबकि लमसम के रूप में आपको 1000 के रूप में शुरुवात करनी परेगी| इस कंपनी का फंड साइज़ 4623 करोड़ है जबकि इसके पिछले परफोर्मेंस को देखते है तो पाते है की पिछले 1 महीने में 3.18% का रिटर्न जबकि पिछले 1 साल का देखे तो 45.53% का रिटर्न एवं पिछले 3 वर्ष एवं पिछले 5 वर्ष का देखे तो आप पाएँगे की 29.11% एवं 25.75% का रिटर्न इस कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड ने दिया है|
SBI Magnum Midcap Fund:
SBI का नाम शायद ही कोई ऐसे भारतीय होगा जिन्हें नहीं मालूम होगा| दोस्तों इसमें यदि निवेश करना है तो उसके पहले यह जान लो की यह भी हाई रिस्क फंड में आते है | इस फंड का फंड साइज़ 15457 करोड़ है जबकि इसमें निवेश आओ कम से कम 500 से शुरुवात कर सकते है एवं लमसम में यदि आपको निवेश करना है तो 5000 से शुरुवात जकर सकते है| पिछले 1 महीने में 1.64%का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 वर्ष 3 वर्ष एवं 5 वर्ष का रिटर्न देखे तो हम पाते है की 38.49%,28% एवं 23.79% से रिटर्न दिया है|

UTI Mid Cap Fund:
यह भी हाई रिस्क फंड है जिसका फंड साइज़ 9788 करोड़ है| इसमें भी यदि आप निवेश करना चाहते है तो SIP के रूप में कम से कम 500 से शुरुवात कर सकते है जबकि लमसम का बात देखे तो हम पाते है की 5 हजार से इसकी शुरुवात हो सकती है| यह फंड की पिछला परफोर्मेंस देखते है तो हम पाते है की पिछले 1 वर्ष में इस फंड ने 35.72% के हिसाब से रिटर्न दिया है जबकि पिछले 3 वर्ष की बात करे तो हम देख पाते है की 23.31% के हिसाब से रिटर्न दिया है एवं पिछले 5 वर्ष को देखते है तो पाते है की 21.65% के हिसाब से रिटर्न दिया है जो अच्छा है|
10 हजार की SIP ने बना डाला 32 लाख रुपए:
यदि आप महीने के 10 हजार निवेश के रूप में sip के जरिये म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है एवं यदि आप सारे मिड कैप फंड को चुनते है तो आप देख पाएँगे की कम से कम 12 वर्ष के लिए भी यदि फंड को निवेश करने के बारे में सोचते है तो देख पाते है की 17 % के रिटर्न के रूप मे आप 12 वर्ष के बाद 47 लाख तक का फंड बना लेंगे| क्योंकि कंपाउंड का प्रभाव आपको मिलेगा|
जरुरी सुचना
(moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
ये भी पढ़े:
- HDFC Bank Share Dividend: प्रत्येक शेयर में 20 रूपये का दिविदेंत देगी यह बैंक निवेशको की बल्ले बल्ले
- Adani Enterprises Share Price Target 2025,2026,2027,2028,2029,2030-TAKSH
- JBM Auto Share Price Prediction 2025,2026,2027,2029,2030
- Inox Wind share price 2024,2025,2026, 2028,2030
- Grse Share price target 2024,2025,2026, 2028,2030
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Midcap Mutual Funds से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह Midcap Mutual Funds आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम Midcap Mutual Funds से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|