Bonus Share की जब भी हम बात करते है तो एसा भुत ही कम कम्पनी मिलती है जो इस प्रकार के बोनस शेयर देते है, लेकिन उसके लिए हमे कम्पनी की खोज कर रखनी परती है| आज हम ऐसे स्टॉक के बारे में बात करने वाले है जिसने अपने निवेशको को मालामाल कर दिया है, ऐसे Bonus Share को अपने कम्पनी में दे रहा है जो निवेशक इसमें निवेश किये होंगे उनकी तो चांदी ही चांदी है| इस रेलवे स्टॉक(Railway stock) ने RVNL और IRFC को पछारा
Bonus Share:
आज हम बात करने वाले है GRAUER & WEIL INDIA Ltd के बारे में जिसने अपने निवेशको को इस मंदी के बाजार में ईएसआई खुशखबरी दी है जिसने निवेशको की चांदी ही चांदी है| जी हाँ दोस्तों इस कम्पनी की बात हम करेंगे लेकिन उसके पहले हमे यह जानना जरुरी है की यह कम्पनी कीस क्षेत्र में काम करती है साथ ही यह कैसे अपने बिज़नस को चलाती है|
कम्पनी की पेर्फोर्मेंस:
GRAUER & WEIL INDIA Ltd की बात करे तो इस कम्पनी की स्थापना 1957 में हुई थी तथा इसके संस्थापक श्री नीरज कुमार मोरे थे जिन्होंने इस कम्पनी की शुरुवात की थी| इस कम्पनी का मार्किट cap 4296 करोड़ है जबकि इसका ROE 17.80% है वही इसकी P/E रेश्यो की बात करे तो 30.96 है| डिविडेंड के क्षेत्र में भी इस कम्पनी ने 0.42%से कम्पनी के निवेशको को डिविडेंड दिया है| डेब्ट to इक्विटी की बात करे तो 0.01 है | वही अगर P/B रेश्यो की बात करे तो 5.86 है |
इस कम्पनी ने पिछले 5 वर्ष का यदि आप डाटा देखते है तो आप पाते है की इसने अपने निवेशको को 323.85% के हिसाब से रिटर्न दिया है अपने निवेशको को वही अगर पिछले 1 वर्ष का डाटा आप देखते है तो आप पाते है की 95.15% से इस कम्पनी ने अपने निवेशको को रिटर्न दिया है | जबकि इसके ALL टाइम रिटर्न की बात करे तो इस कम्पनी ने 18074% से अपने पुरे करियर में रिटर्न दिया है|
इस कम्पनी के 2 वीक लो की बात करे 88.85 की रेट से यह ट्रेड कर रहा था जबकि 52 वीक हाई की बात करे तो 204.80 की रेट से यह ट्रेड कर रही है|अपर सर्किट की बात करे तो यह कम्पनी ने 227.40 पर अपर सर्किट की बात कही है जबकि लोअर सर्किट की बात करे तो 151.60 तक लोअर सर्किट की बात करी है|
कैसे डिवाइड होंगे Bonus Share:
GRAUER & WEIL INDIA Ltd ने अपने कम्पनी के निवेशको को बहुत बरी खुशखबरी दी है जिसके कारन बहुत से लोगो ने अपने निवेश किये हुए पैसे को डबल होने की ख़ुशी में है| जी हाँ दोस्तों इस कम्पनी ने अपने बोर्ड मीटिंग में जो 26 फ़रवरी 24 को हुई है इसमें कम्पनी के उच्च पद में बैठे अधिकरी ने यह फैसला लिया है की इस कम्पनी में निवेश किये गए निवेशको को 1:1 के हिसाब से Bonus Share दिया जाएगा|
सायद अपमे से बहुत लोगो को Bonus Share के % या अनुपात को समझने में परेशानी हो सकती है अतः इस कम्पनी ने अपने निवेशको को 1:1 के अनुपात में Bonus Share को स्प्लिट करने की घोषणा किया है यानि की अगर जिस किसी ने निवेशक के पास कंपनी के 100 शेयर मौजूद हैं, तो उन्हें उन पर 1:1 के अनुपात में 100 शेयर बोनस के रूप में दिए जाएंगे।
जरुरी सुचना
Moneycrypton.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है
यह भी पढ़े :
- Adani Port Share Price Target 2024, 2025,2026,2028,2030 जाने क्या होगा अगला टारगेट?
- Ola Electric Share Price Target 2024,2025,2026, 2028,2030 जानिये क्या होगा अब?
- BLS International Services Share Price Target 2024,2025,2026,2028,2030 जाने कैसे करे निवेश?
- BLS Infotech Ltd Share Price Target 2024, 2025, 2027,2028,2030 जाने कैसे करे निवेश? |BLS इन्फोटेक शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2050
- Adani Power Share Target Price 2024,2025,2026,2080,2030 होने वाली है मौज जी मौज?
अंतिम शब्द:
तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने 100 पर 100 शेयर फ्री, बहुत सस्ता है शेयर ₹200 से भी कम, जाने Bonus Share का रिकॉर्ड डेट-TAKSH से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |
इस आर्टिकल में हम 100 पर 100 शेयर फ्री, बहुत सस्ता है शेयर ₹200 से भी कम, जाने Bonus Share का रिकॉर्ड डेट-TAKSH से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|
Notice: शेयर बाजार में निवेश एक जोखिम भरा गतिविधि है। शेयर बाजार में निवेश करके आपको पैसा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। आपको केवल वही पैसा निवेश करना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले, आपको एक योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए